मुजफ्फरपुर: कुढ़नी के खरौना बसंत चौर में कफेन सुपर पावर ग्रिड के ट्रांसमिशन लाइन का टॉवर गिर जाने से उत्तर बिहार में बरकरार बिजली संकट से लोगों को राहत मिल गयी है. हालांकि, यह राहत तात्कालिक होगी.
विभाग ने इसी व्यवस्था के जरिये आपूर्ति को बहाल किया है. सोमवार को बिजली विभाग के अधिकारियों की कड़ी मेहनत के बाद आंधी-पानी में गिरे टॉवर के बगल से खड़े दूसरे टॉवर पर ही तार को तान दिया गया है. इसके कारण सुपर पावर ग्रिड के दोनों सर्किट चालू हो गये हैं. दोनों सर्किट चालू होने के बाद तिरहुत, सारण व दरभंगा प्रमंडल के सभी जिलों में आपूर्ति सामान्य हो गयी है.
दोनों ग्रिड को 55 मेगावाट
मुजफ्फरपुर जिले के दोनों ग्रिड को मिला कर सोमवार को 55 मेगावाट आपूर्ति मिली. इससे कई दिनों से भीषण गरमी में बिजली-पानी की समस्या ङोल रहे लोगों को बड़ी राहत मिली. हालांकि, रात होते ही आपूर्ति घट कर 45 मेगावाट पर पहुंच गया. इसके कारण विभाग को रोटेशन सिस्टम के तहत विभिन्न फीडरों में आपूर्ति बहाल की गयी.