मोरचा के विवि अध्यक्ष संकेत मिश्र व जिलाध्यक्ष कुंदन सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने विवि प्रदर्शन किया. आरोप लगाया कि एक तरफ जान-बूझकर छात्रों को फेल कर दिया जाता है, तो दूसरी ओर रीटोटलिंग के नाम पर 75 रुपये की वसूली की जाती है. इस तरह का शोषण विद्यार्थियों के जीवन के साथ खिलवाड़ है. इसके खिलाफ छात्र चुप नहीं बैठेंगे.
सभी विभाग व विवि को बंद कराते हुए छात्र परीक्षा नियंत्रक डॉ सतीश राय के कक्ष में पहुंचे. छात्र नेताओं ने फ्री में रीटोटलिंग कराने, कॉपी विभाग में ही चेक कराने तथा रिजल्ट में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. परीक्षा नियंत्रक ने भरोसा दिलाया कि छात्रों के हित में हर संभव प्रयास किया जाएगा. छात्रनेताओं ने कहा कि विभाग में स्क्रूटनी के लिए तीन जून तक आवेदन दिया जा सकता है. विभागाध्यक्ष यदि आवेदन न लें तो परीक्षा विभाग में जमा कराया जाएगा.