11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट खराब होने से भड़का गुस्सा, छात्रों ने ठप कराया विवि

मुजफ्फरपुर : छात्र हिंदुस्तानी आवाम मोरचा के आह्वान पर बुधवार को छात्रों ने पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट खराब होने पर आक्रोश जताते हुए विश्वविद्यालय में हंगामा किया. विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी विभागों को बंद करा दिया. छात्रनेताओं ने आरोप लगाया कि विवि प्रशासन छात्रों का शोषण कर रहा है. मोरचा […]

मुजफ्फरपुर : छात्र हिंदुस्तानी आवाम मोरचा के आह्वान पर बुधवार को छात्रों ने पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट खराब होने पर आक्रोश जताते हुए विश्वविद्यालय में हंगामा किया. विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी विभागों को बंद करा दिया. छात्रनेताओं ने आरोप लगाया कि विवि प्रशासन छात्रों का शोषण कर रहा है.

मोरचा के विवि अध्यक्ष संकेत मिश्र व जिलाध्यक्ष कुंदन सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने विवि प्रदर्शन किया. आरोप लगाया कि एक तरफ जान-बूझकर छात्रों को फेल कर दिया जाता है, तो दूसरी ओर रीटोटलिंग के नाम पर 75 रुपये की वसूली की जाती है. इस तरह का शोषण विद्यार्थियों के जीवन के साथ खिलवाड़ है. इसके खिलाफ छात्र चुप नहीं बैठेंगे.

सभी विभाग व विवि को बंद कराते हुए छात्र परीक्षा नियंत्रक डॉ सतीश राय के कक्ष में पहुंचे. छात्र नेताओं ने फ्री में रीटोटलिंग कराने, कॉपी विभाग में ही चेक कराने तथा रिजल्ट में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. परीक्षा नियंत्रक ने भरोसा दिलाया कि छात्रों के हित में हर संभव प्रयास किया जाएगा. छात्रनेताओं ने कहा कि विभाग में स्क्रूटनी के लिए तीन जून तक आवेदन दिया जा सकता है. विभागाध्यक्ष यदि आवेदन न लें तो परीक्षा विभाग में जमा कराया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें