12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के स्वागत को चकाचक हुआ शहर

मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को प्रमंडलीय समीक्षा बैठक सहित तीन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शनिवार को सुबह दस बजे शहर पहुंचेंगे. पुलिस लाइन मैदान में बने हेलीपैड पर उनका हैलीकॉप्टर लैंड करेगा. सीएम के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा नौ कैबिनेट मंत्री भी रहेंगे. सीएम के साथ पटना से आ […]

मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को प्रमंडलीय समीक्षा बैठक सहित तीन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शनिवार को सुबह दस बजे शहर पहुंचेंगे. पुलिस लाइन मैदान में बने हेलीपैड पर उनका हैलीकॉप्टर लैंड करेगा. सीएम के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा नौ कैबिनेट मंत्री भी रहेंगे. सीएम के साथ पटना से आ रहे आला अधिकारियों का हेलीकॉप्टर पताही हवाई अड्डे पर उतरेगा. इधर, सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर है. सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. शहर में 11 स्थानों पर ड्रॉप गेट लगा दिया गया है.
शुक्रवार को पुलिस लाइन मैदान का डीएम धर्मेद्र सिंह व एसएसपी विवेक कुमार के अलावा सीआइडी की टीम ने भी जायजा लिया. पुलिस लाइन मैदान में सिर्फ जीविका के दीदीओं का ही प्रवेश होगा. सीएम जीविका के कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद सीधे सर्किट हाउस पहुंचेंगे.

सर्किट हाउस व उसके चारों ओर संवेदनशील क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. शनिवार को इस मार्ग से आवागमन बंद रहेगा. सर्किट हाउस से मुख्यमंत्री का काफिला जिला परिषद पहुंचेगा. जन प्रतिनिधि के साथ बैठक करने के बाद सीएम आलाधिकारियों के साथ प्रमंडलीय समीक्षा करेंगे.

जिला परिषद को दिया गया सदन का रूप
जीविका के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री जिला परिषद सभागार में प्रमंडल के सभी जिलों के सांसद व विधायक के साथ रूबरू होंगे. इसके लिए जिला परिषद सज धजकर तैयार हो गया. जिला परिषद सभागार को सदन का लुक दिया गया है. मंच पर सीएम के साथ 12 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. वहीं सभागार 108 जनप्रतिनिधियों की व्यवस्था की गयी है. वहीं समाहरणालय में होने वाले प्रमंडलीय समीक्षा बैठक के लिए समाहरणालय सभागार से लेकर पूरे परिसर की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. नगर निगम के सफाई कर्मी पूरे दिन समाहरणालय के चारों ओर सफाई में जुटे रहे. सीएम को जिला परिषद से समाहरणालय जाने के लिए कलेक्ट्रेट पोस्ट ऑफिस के बगल से रैंप बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें