मुुजफ्फरपुर : जेल में बंद शातिर कैलाश प्रसाद उर्फ फौजी ने एक बार फिर फरार होने की कोशिश की है. इस बार पानी पीने के बहाने बाहर निकला फौजी सदर कोर्ट हाजत पर तैनात सिपाही राजाराम यादव पर हमला करने की कोशिश की है. हालांकि पुलिसकर्मियों की सजगता के कारण वह सफल नहीं हो पाया है. सिपाही राजाराम यादव ने नगर थाना में उसपर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रहीं है.
मोतीहारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण किये शातिर कैलाश प्रसाद उर्फ फौजी बुधवार को सदर कोर्ट हाजत से फरार होने की कोशिश की. मीनापुर के एक अपहरण मामले में मुजफ्फरपुर केन्द्रीय कारा में बंद शातिर फौजी को न्यायालय में उपस्थापन के लिए सदर कोर्ट हाजत लाया गया था. यहां उसने कोर्ट हाजत पर तैनात सिपाही से पानी पीने की इच्छा जाहिर की. जैसे की सिपाही ने उसे बाहर निकाला कि उसने उसपर हमला कर दिया और हाजत की चाबी छिन अन्य कैदियाें को बाहर निकाल दिया. कैदियों के बाहर निकलते ही वह हाजत से बाहर भागने लगा. लेकिन सिपाही राजाराम के चिल्लाने पर अन्य सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया.
इस घटना की लिखित शिकायत सिपाही राजाराम ने नगर थाना में किया है. आवेदन में उसने फौजी पर हमेशा गाली-गलौज करने,अन्य बंदियों को फरार होने के लिए उसकाने का भी आरोप लगाया है. पुलिस राजाराम के लिखित आवेदन पर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.