जब्त होगी बेबी कुमारी की संपत्ति
Advertisement
शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
जब्त होगी बेबी कुमारी की संपत्ति हाइ कोर्ट ने िनगरानी कोर्ट के फैसले को सही ठहराया पटना/मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिला बल की महिला सिपाही बेबी कुमारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला मार्च 2012 में दर्ज किया गया था. इस मामले में सुनवाई करते हुए मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी के विशेष न्यायालय ने संपत्ति […]
हाइ कोर्ट ने िनगरानी कोर्ट के फैसले को सही ठहराया
पटना/मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिला बल की महिला सिपाही बेबी कुमारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला मार्च 2012 में दर्ज किया गया था. इस मामले में सुनवाई करते हुए मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी के विशेष न्यायालय ने संपत्ति जब्त करने का आदेश दिसंबर 2013 में जारी किया था. इस मामले में आरोपी महिला सिपाही हाई कोर्ट चली गयी थी. मामले की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने भी इस मामले में निगरानी न्यायालय के आदेश को सही ठहराते हुए आरोपी सिपाही की संपत्ति
होगी जब्त बेबी
जब्त करने का आदेश दे दिया है. इसके बाद अब महिला सिपाही की संपत्ति जब्त होना तय है. हाई कोर्ट ने बेबी देवी की अपील को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.
महिला सिपाही के खिलाफ 37 लाख 57 हजार रुपये की अवैध संपत्ति का मामला निगरानी ने दर्ज किया था. इसमें मुजफ्फरपुर जिला में 20 डिसमिल जमीन, घर से बरामद 2.41 लाख नगद, बैंक में जमा 13.32 लाख रुपये आइसीआइ बीमा में निवेश किये गये 7.84 लाख रुपये मुख्य रूप से शामिल हैं. इसके अलावा भी अवैध रूप से जमा की गयी उनकी अन्य संपत्ति जब्त की जायेगी. हाई कोर्ट से आदेश आने के बाद विभाग इस मामले में जल्द ही कार्रवाई शुरू करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement