17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिबरेशन फ्रंट ने व्यवसायी से मांगी 10 लाख रंगदारी

औराई : औराई के राजखंड गांव के कपड़ा व्यवसायी शंभु गुप्ता से बिहार लिबरेशन ग्रुप के कमांडर के नाम पर दस लाख की रंगदारी मांगी गयी है. शंभु गुप्ता की भैरवस्थान में हनुमान वस्त्रालय के नाम से कपड़े की दुकान है. इसको लेकर उन्होंने थाने में शिकायत की है. एसएसपी व आइजी से सुरक्षा की […]

औराई : औराई के राजखंड गांव के कपड़ा व्यवसायी शंभु गुप्ता से बिहार लिबरेशन ग्रुप के कमांडर के नाम पर दस लाख की रंगदारी मांगी गयी है. शंभु गुप्ता की भैरवस्थान में हनुमान वस्त्रालय के नाम से कपड़े की दुकान है. इसको लेकर उन्होंने थाने में शिकायत की है. एसएसपी व आइजी से सुरक्षा की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष जंगो राम ने बताया कि डाक फाइल में आज आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच पड़ताल की जा रही है.

औराई थाना में दिये आवेदन में शंभु गुप्ता ने कहा है कि 17 मई को सुबह करीब 10 बजे उनके मोबाइल पर 8286890109 नंबर से कॉल आया. गाड़ी में होने के कारण रिंगटोन सुनाई नहीं दिया. लगातार कॉल आने पर उन्होंने रिसीव किया. उधर से कॉल करने वाले ने कहा, बोला शंभु जी, मैं बिहार लिबरेशन ग्रुप का कमांडर बोल रहा हूं. यह सुनते ही कॉल काट कर मैंने मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया. इसके बाद 11.11 बजे मैसेज आया.
उसमें कहा गया कि 25 मई तक हमें दस लाख रुपये चाहिये. 24 घंटे में सोच कर बताएं कि रुपये देना है या नहीं. एक साल पहले जो भैरवस्थान में किशन साहु के साथ घटना हुई थी, उससे भी बड़ी घटना को अंजाम देंगे. 25 को दस लाख रुपये नहीं मिले तो मौत के लिए तैयार रहना. शंभु गुप्ता ने आवेदन में आशंका जतायी है कि वे उन्हें या परिवार को निशाना बना सकते हैं. इसको लेकर सुरक्षा की गुहार लगायी.
इधर, भैरवस्थान के व्यवसायी संजय ठाकुर, अमर कुमार, रामबाबू राय समेत कई ने एसएसपी से मांग की है कि भैरवस्थान में पुलिस बल की तैनाती की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें