मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर रेलवे ओवरब्रिज के समीप वैकल्पिक मार्ग चालू करने को लेकर लगातार समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. रेलवे ने मार्ग चालू करने के पहले दो जनवरी फिर 15 जनवरी का समय दिया. पर, ओवरब्रिज हादसे की जांच कर रहे सीआरएस से अनुमति नहीं मिलने के कारण इसे चालू करने में बाधा आ रही है. रेलवे अधिकारी व आम लोग वादे के अनुरूप काम नहीं करने पर आमने-सामने हो गये हैं. इससे रेलवे अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गयी है.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वैकल्पिक मार्ग से तत्काल पैदल आने-जाने की व्यवस्था रहेगी, लेकिन साइकिल व बाइक को आधिकारिक रूप से अनुमति नहीं दी जा सकती है. इसके लिए सीआरएस की अनुमति जरूरी है.
इधर, सोमवार शाम सोनपुर मंडल के एडीआरएम, सीनियर डीसीएम व आरपीएफ के सहायक कमांडेट जंकशन पहुंचे. तीनों अधिकारियों ने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ हादसा स्थल पर जाकर निर्माण कार्य का जायजा लिया. इसके बाद निर्माण से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्देश देकर अधिकारी वापस लौट गये.
दूसरी ओर माड़ीपुर पुल निर्माण संघर्ष मोरचा के संरक्षक पूर्व मंत्री हिंद केसरी यादव ने वादा को पूरा नहीं करने पर एक बार फिर आंदोलन का एलान कर दिया है. पूर्व मंत्री ने 16 जनवरी से निर्माण स्थल पर ही आमरण अनशन पर बैठते हुए ट्रेन रोकने का निर्णय लिया है.