मुजफ्फरपुर : कर्ज चुकाने के लिए कांटी के रतनपुरा गांव के जितेश कुमार ने कुरियर कंपनी राइटर सेफ जोन से पैसा लूट की साजिश साजिश रची थी, लेकिन वह खुद की रची साजिश में फंस गया है. अब वह कंपनी व पुलिस से भागता फिर रहा है. सदर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Advertisement
कर्ज चुकाने को रची थी 4.34 लाख लूट की साजिश
मुजफ्फरपुर : कर्ज चुकाने के लिए कांटी के रतनपुरा गांव के जितेश कुमार ने कुरियर कंपनी राइटर सेफ जोन से पैसा लूट की साजिश साजिश रची थी, लेकिन वह खुद की रची साजिश में फंस गया है. अब वह कंपनी व पुलिस से भागता फिर रहा है. सदर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर […]
थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने बताया कि जांच के दौरान जो बातें सामने आयी हैं, उसमें जितेश ने कई लोगों से लाखों रुपये कर्ज ले रखा था. कर्ज देने वाले लोग उससे पैसे की मांग कर रहे थे, लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह सभी का कर्ज चुका सके. उन्होंने बताया कि जितेश कुरियर कंपनी राइटर सेफ जोन में एटीएमओ के पद पर पदस्थापित है.
वो व धीरज कुमार प्रतिदिन भगवानपुर के राज टावर स्थित इंस्टाकार्ड व बजाज कंपनी से राशि की वसूली कर मिठनपुरा एक्सिस बैंक में उसे जमा करते थे. उसने साजिश को अंजाम देने के लिए शुक्रवार को इंस्टाकार्ड व बजाज कंपनी से 4 लाख, 34 हजार, 851 रुपये का कलेक्शन किया. इसके बाद अपने सहयोगी धीरज को गाड़ी व गार्ड लेकर वहां आने को कहा. इसी दौरान धीरज मिठनपुरा स्थित एक एटीएम केंद्र में आयी खराबी की मरम्मत करने के लिए निकल गया. इसके बाद वह ऑटो से पैसा जमा कराने के बहाने से निकला और सदर थाना क्षेत्र में लूट हो जाने की बात कही.
पुलिस ने जब जितेश और उसके ऑपरेशन इंचार्ज हरीश चौधरी से पूछताछ की, तो हरीश ने थाने में जितेश पर गबन की प्राथमिकी दर्ज करा दी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जितेश ने पैसे लौटा देने की बात कही, लेकिन इसी दौरान वह फरार हो गया. पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
अब गिरफ्तारी के डर से फरार
पुलिस ने जांच में किया था खुलासा
निजी कुरियर कंपनी के कर्मचारी पर आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement