Advertisement
बीएड कॉलेजों की सीटें बढ़ेंगी
मुजफ्फरपुर: सरकार बीएड कॉलेजों की संख्या में इजाफा करना चाहती है. इसके लिए अंगीभूत कॉलेजों में सीटों की संख्या दोगुनी करने का प्रस्ताव है. इसके अलावा अंगीभूत व स्ववित्तपोषित कॉलेजों में अध्यापक शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न कोर्स प्रारंभ करने का भी निर्णय लिया गया है. इसके लिए शिक्षा विभाग के अपर सचिव के सेंथिल कुमार […]
मुजफ्फरपुर: सरकार बीएड कॉलेजों की संख्या में इजाफा करना चाहती है. इसके लिए अंगीभूत कॉलेजों में सीटों की संख्या दोगुनी करने का प्रस्ताव है. इसके अलावा अंगीभूत व स्ववित्तपोषित कॉलेजों में अध्यापक शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न कोर्स प्रारंभ करने का भी निर्णय लिया गया है. इसके लिए शिक्षा विभाग के अपर सचिव के सेंथिल कुमार ने बीआरए बिहार विवि को पत्र भेजा है, जिसमें इन बातों का जिक्र किया गया है.
100 की जगह 200 होंगी सीटें
बीएड को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार सरकार अंगीभूत कॉलेजों में सीटों की संख्या 100 के बजाये 200 करना चाह रही है. इसके पीछे सरकार का उद्देश्य बेहतर शिक्षा देना है. पत्र के जरिये अपर सचिव ने बताया है कि बिहार में शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त बीएड कोर्स प्रारंभ किये गये हैं, जो अपर्याप्त संख्या में हैं.
इसलिए बीएड की सीटों और कॉलेजों की संख्या बढ़ायी जाये. इसमें अंगीभूत सहित स्ववित्तपोषित कॉलेजाें को शामिल किया जाये. साथ ही राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नयी दिल्ली द्वारा वर्ष 2017-18 में नये कोर्स को मान्यता देने का निर्णय लिया है. इसके ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गयी है.
सभी विवि में हो दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से कोर्स
बिहार में अभी केवल तीन विवि में दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से 500 सीटों के साथ बीएड कोर्स संचालित हो रहे हैं. इनकी संख्या और बढ़नी चाहिए. उन्होंने कहा है कि इसे सभी विवि में शीघ्र शुरू किया जाये, जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग बीएड कर सकें. साथ ही सभी विवि में दो वर्षीय एमएड कोर्स भी वर्ष 2017-18 से शुरू किया जाना अति आवश्यक है.
एक सप्ताह के अंदर दें जानकारी
अपर सचिव ने कहा है कि पत्र मिलने के बाद सभी विवि अलग-अलग विभिन्न प्रकार के अध्यापक शिक्षा संबंधी कोर्स प्रारंभ करने के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद केंद्र भुनेश्वर (www.ercncte.org) को निर्धारित मापदंड के अनुकूल अपना आवेदन दें. साथ ही आवेदित कोर्स की सूची शिक्षा निदेशालय पटना को भी दें, जिससे जल्द से जल्द बीएड कोर्स संचालित किये जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement