जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे जेल भेज दिया. जिला स्कूल स्थित आइपीएल फैन पार्क में रविवार को दूसरे दिन क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण हो रहा था. रात के करीब दस बजे एक व्यक्ति विद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचा. शराब के नशे में धुत उक्त व्यक्ति ने मैच देखने के लिए आने-जाने वाले लोगों को गाली देनी शुरू कर दी.
विरोध करने पर धक्का-मुक्की व मारपीट भी शुरू कर दिया. इसकी शिकायत लोगों ने वहां विद्यि-व्यवस्था में तैनात थानाध्यक्ष किरण कुमार को दी. थानाध्यक्ष ने उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उक्त युवक ने अपना नाम अनुकरण कुमार श्रीवास्तव और घर रमना बताया. पुलिस ने हिरासत में लिये गये अनुकरण का ब्रेथ टेस्ट उत्पाद थाने में कराया. वहां उसके शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2016 के अंतर्गत जेल भेज दिया है.