14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजाद हिंद फौज के संस्थापक के घर पर चली गोली, छह जख्मी

मुजफ्फरपुर: शिवहर जिले के तरियानी थाना अंतर्गत छपरा गांव में आजाद हिंद फौज के संस्थापक नीतेश सिंह के घर पर शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे डेढ़ दर्जन बाइक पर सवार अपराधियों ने हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी. इसमें आधा दर्जन लोगों को गाेली लगने की बात सामने आयी […]

मुजफ्फरपुर: शिवहर जिले के तरियानी थाना अंतर्गत छपरा गांव में आजाद हिंद फौज के संस्थापक नीतेश सिंह के घर पर शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे डेढ़ दर्जन बाइक पर सवार अपराधियों ने हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी. इसमें आधा दर्जन लोगों को गाेली लगने की बात सामने आयी है. सभी घायलों को निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भरती कराया गया है. बताया जाता है कि घायलों में कई वांटेड शामिल हैं. इनका इलाज चोरी-छिपे कराया जा रहा है. घायलों में मनोज सिंह की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना पर तरियानी थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची.
बताया जाता है कि आजाद हिंद फौज के संस्थापक नीतेश सिंह के पिता श्यामबाबू सिंह मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रहे
हैं. रविवार को वहां चुनाव होना है. पहले से ही चुनाव को लेकर गांव में तनाव चल रहा था. कई प्रत्याशी दबंग किस्म के हैं. सूत्रों के अनुसार वर्चस्व को लेकर यह घटना होने की बात कही जा रही है. एएसपी अभियान संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पांच-छह लोगों को गोली लगने की सूचना मिली है. सूत्रों ने बताया कि अपराधियों ने अचानक बाइक रोक कर फायरिंग शुरू दी.
इसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए. जब जवाबी कार्रवाई को लेकर नीतेश सिंह के समर्थक तैयार हुए तो अपराधी गोली चलाते हुए वहां से भाग निकले. भागने के क्रम में दो बाइक भी अपराधी छोड़ कर भाग गये. नीतेश समर्थकों का कहना है कि इस घटना में नक्सली भी शामिल थे, क्योंकि नक्सलियों के विरुद्ध संगठन लगातार अभियान चलाता आ रहा है. घायलों में मोतिहारी व बेलसंड के भी लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है.

हालांकि सभी का इलाज चोरी छिपे किया जा रहा है. शिवहर थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली चली है, लेकिन किसी के घायल होने की बात नहीं आयी है. शिवहर एसपी प्रकाशनाथ मिश्रा ने बताया कि गोली चलने की बात आयी है. वहां एसटीएफ व तरियानी थाना पुलिस को भेजा गया है. साढ़े दस बजे डीएम के साथ उसी गांव से लौटे थे. एक खोखा बरामद होने की बात अब तक आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें