Advertisement
20 हजार लेते दारोगा गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने एएसआइ अबू ओवैद को अघोरिया बाजार स्थित बाबा कंप्यूटर में 20 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ घर दबोचा. अबू ओवैद काजी मोहम्मदपुर थाना में एएसआइ के पद पर कार्यरत है. वह मनियारी थाना के रतनौली निवासी विकास कुमार से कांड संख्या 483/14 में आरोपी के विरुद्ध केस […]
मुजफ्फरपुर: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने एएसआइ अबू ओवैद को अघोरिया बाजार स्थित बाबा कंप्यूटर में 20 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ घर दबोचा. अबू ओवैद काजी मोहम्मदपुर थाना में एएसआइ के पद पर कार्यरत है. वह मनियारी थाना के रतनौली निवासी विकास कुमार से कांड संख्या 483/14 में आरोपी के विरुद्ध केस डायरी को मजबूत करने के लिए 20 हजार रुपये घूस ले रहे थे. निगरानी की टीम अबू ओवैद से पूछताछ कर उसे अपने साथ ले पटना गयी.
11 मई को निगरानी की टीम शहर पहुंच गयी. निगरानी पटना की टीम बुधवार देर रात शहर में दाखिल हो गयी. गुरुवार की सुबह विकास ने पैसे देने के लिए अबू ओवैद को फोन किया. एएसआइ ओवैद ने उसे कुछ देर में दुकान पर आने की बात कही. इसके बाद निगरानी के डीएसपी मुन्ना प्रसाद ने विकास को 20 हजार रुपये दिये और दुकान के बगल में खड़े होकर इंतजार करने लगे. डीएसपी के साथ टीम में इंस्पेक्टर अमरनाथ सिंह, विनोद पांडे व मो इबरार अहमद थे. कुछ ही देर बाद एएसआइ विकास की दुकान पर पहुंचा.
विकास ने उसे 20 हजार रुपये दिये. एएसआइ ने रुपये अपनी जेब में रखे और केस डायरी मजबूत करने की बात कही. इसी दौरान निगरानी की टीम ने उसे रंगेहाथ घर दबोचा.
इस मामले में ले रहे थे घूस
20 दिसंबर 2014 को रामदयालु बस स्टैंड के समीप विकास के पैर में लगी थी. इस मामले में विकास ने काजी मोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें मनियारी के अरविंद कुमार, चैनपुर बंगरा के मो फिरोज, मकसूदपुर के मुकेश कुमार सिंह व एक अज्ञात को नामजद किया था. केस का अनुसंधान एएसआइ अबू ओवैद कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement