इमरान तेलगी तीन महीनों से भागलपुर जेल में था. जेल सूत्रों की मानें तो केंद्रीय कारा से एटीएस ने जेल में उसकी गतिविधि व उससे कौन-कौन मिलने आते थे. ऐसे कोई व्यक्ति जिनसे इमरान तेलगी के संपर्क अच्छे थे और वह हाल के दिनों में जेल से रिहा हुए हैं. इसके साथ ही इमरान तेलगी और अफरोज के संबंध जेल के अंदर कैसे थे. दोनों एक ही वार्ड में छह माह तक एक साथ ही रहे थे. यह सभी जानकारी एटीएस लखनऊ ने मांगी है.
Advertisement
पठानकोट हमले में इमरान से होगी पूछताछ
मुजफ्फरपुर: एटीएस की टीम इमरान तेलगी को 15 दिनों के रिमांड पर लेकर लखनऊ चली गयी है. एटीएस उससे पठान कोट एयरबेस पर आतंकी हमला के बारे में पूछताछ करेगी. इधर एटीएस ने इमरान तेलगी के बारे में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से जानकारी मांगी है. इमरान तेलगी तीन महीनों से भागलपुर जेल में […]
मुजफ्फरपुर: एटीएस की टीम इमरान तेलगी को 15 दिनों के रिमांड पर लेकर लखनऊ चली गयी है. एटीएस उससे पठान कोट एयरबेस पर आतंकी हमला के बारे में पूछताछ करेगी. इधर एटीएस ने इमरान तेलगी के बारे में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से जानकारी मांगी है.
लखनऊ एटीएस ने हरिसभा चौक से किया था गिरफ्तार
लखनऊ एटीएस ने वर्ष 2013 में इमरान तेलगी को हरि सभा चौक से गिरफ्तार किया था. इमरान तेलगी हरिसभा चौक स्थित एक कूरियर एजेंसी से 24 लाख केजाली नोट के साथ पकड़ा गया था. जिसमें इमरान का आइएसआइ से जुड़े होने के सबूत भी एटीएस को मिले थे. इसके बाद मुजफ्फरपुर के विशेष न्यायालय में इमरान के खिलाफ ट्रायल चल रहा है. इसके कारण उसे केंद्रीय कारा में ही रखा गया था. इसके बाद उसे तीन माह के लिये भागलपुर विशेष कारा भेज दिया गया था. एटीएस ने इमरान के गिरफ्तारी के बाद खुलासा किया था कि उसके संबंध आइएसआइ और दाउद कंपनी से है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement