मुजफ्फरपुर: सरस्वती पूजा के नाम पर विवि में चंदा मांगने के दौरान गुंडागर्दी पर कार्रवाई की तैयारी हो रही है. ऐसा करनेवाले बीस छात्रों की पहचान पुलिस ने की है. इनमें ड्यूक हॉस्टल के आठ छात्र हैं. बाकी पीजी- वन व पीजी-थ्री छात्रवास व सेंट्रल लाइब्रेरी में पढ़नेवाले हैं. इनकी पहचान हंगामें के दौरान कैद किये फुटेज के आधार पर की गयी है. ऐसी ही कार्रवाई पिछले साल एमआइटी के छात्रों पर की गयी थी. पुलिस ने उसी तर्ज पर इस बार विवि में कार्रवाई की तैयारी की है.
शिनाख्त में पुलिस ने पीड़ित छात्रों के मोबाइल फुटेज को भी शामिल किया है. बीस के अलावा अन्य छात्रों की शिनाख्त के लिए साक्ष्य जुटा रही है. पुलिस ने तो बीस में से 13 छात्रों का नाम के साथ उनके पिता का नाम, गांव व थाना तक का पता लगा लिया है. जबकि, शेष सात छात्रों के नाम के साथ इनका डिटेल पता करने के लिए पुलिस हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों से संपर्क साध रही है. पुलिस सूत्रों के दो दिन के भीतर सभी शिनाख्त छात्रों के नाम पता को डीएम व एसएसपी के समक्ष कार्रवाई की मंजूरी के लिए भेजा जायेगा. इसके बाद विवि प्रशासन को शिनाख्त छात्रों को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए पत्र लिखा जायेगा. एसएसपी सौरभ कुमार ने विवि थाने को गुंडा पंजी में शिनाख्त सभी छात्रों के नाम को दर्ज करने का भी निर्देश जारी किया है.