17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीची ढुलाई को ट्रेनों में हो अतिरिक्त पार्सल वैन

मुजफ्फरपुर: सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार व अन्य अधिकारियों ने बुधवार को स्थानीय जंकशन स्थित वीआइपी सभागार में लीची लोडिंग को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान करीब आधा दर्जन लीची व्यापारियों मौजूद थे. इन लोगों ने अधिकारियों को लोडिंग के वक्त होने वाली परेशानियों से अवगत कराया. कहा, जब भीड़ […]

मुजफ्फरपुर: सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार व अन्य अधिकारियों ने बुधवार को स्थानीय जंकशन स्थित वीआइपी सभागार में लीची लोडिंग को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान करीब आधा दर्जन लीची व्यापारियों मौजूद थे. इन लोगों ने अधिकारियों को लोडिंग के वक्त होने वाली परेशानियों से अवगत कराया.

कहा, जब भीड़ बढ़ती है, तब पार्सल के कर्मचारी भी बुकिंग कर माल को भेजने में आनाकानी करने लगते हैं. इससे बचने के लिए उन्हें कभी-कभी नाजायज खर्च भी करना पड़ता है. व्यापारियों ने कहा कि 12 मई से लीची की लोडिंग शुरू हो जाती है. इस बार भी वही समय रहेगा. इस पर सीनियर डीसीएम ने कहा कि रेलवे तैयार है.

आवश्यकता के अनुसार व्यापारियों के हित में उचित निर्णय लिये जायेंगे. व्यापारियों ने पवन एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त वैन व गोरखपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेनों से फल भेजने के साथ कोलकाता के लिए भी ट्रेनों में स्पेशल वैन लगाने की मांग की है. वहीं भीड़-भाड़ से बचने के लिए पार्सल में स्पेशल काउंटर खोलने का भी आग्रह किया है. बैठक में स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, डीसीआइ आरआर ओझा, केके ठाकुर, बैद्यनाथ प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें