मुजफ्फरपुर : जिले में चल रहे नर्सिंग होम, क्लीनिक व जांच सेंटर 15 मई तक अपना निबंधन नहीं कराते हैं तो विभाग की ओर से उन पर एफआइआर कराया जायेगा. यह निर्देश स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सिविल सर्जन को दिया है. उन्होंने कहा है कि क्लीिनक एस्टेबलिशमेंट एक्ट 2010 के आधार पर सभी स्वास्थ्य सेंटरों का निबंधन कराया जाए.
जिन सेंटरों की ओर से निबंधन की प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती उस पर कार्रवाई हो. उन्होंने निर्धारित तिथि के बाद अभियान चला कर सभी स्वास्थ्य सेंटरों की जांच करने को कहा है.