आर्ट वाले छात्रों को दस दिन करना होगा इंतजार इधर साइंस और कामर्स का रिजल्ट निकालने के बाद विवि पूरी तरह से निश्चिंत हो गया है. यही वजह है कि अभी आर्ट (कला वर्ग)वाले छात्रों को कम से कम दिस दिन का और इंतजार करना पड़ सकता हैं. इसे लेकर प्रोवीसी ने टेबुलेटर पर नाराजगी भी व्यक्त की है.
उन्होंने आदेश दिया है कि हर हाल में दो तीन दिनों के भीतर रिजल्ट जारी किया जाए. इस पर टेबुलेटर ने अपने हाथ खड़े कर लिए है. उन्होंने बताया कि कम से कम एक सप्ताह से अधिक का समय लगेगा तब आर्ट के छात्राें का रिजल्ट जारी हो सकेगा. बता दें कि बीआरए बिहार विवि में करीब एक लाख 20 हजार से अधिक छात्र आर्ट के हैं. उन्हें अप्रैल में ही अगले पार्ट के लिए फार्म भी भरना है. कुलपति इसके लिए आदेशित भी कर चुके है, लेकिन इसके बाद भी परीक्षा विभाग इस मामले में लगातार लापरवाही कर रहा है.