मुजफ्फरपुर: ब्रुह्नापुरा थाना के समीप सोमवार को भटका हुआ पांच साल का मुणाल अगवा होने से बच गया. ब्रुह्नापुरा चौक के लोगों ने बच्चे व उसे फु सला कर ले जाने वाले संदिग्ध को थाने के हवाले कर दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार, ब्रुह्नापुरा नाका चौक पर सोमवार को 11 बजे के आसपास एक अधेड़ 5 साल के बच्च के साथ बड़कागांव जाने वाली ऑटो में बैठा. ऑटो में बैठते ही वह चालक को जल्दी चलने को कहने लगा. लेकिन ऑटो में यात्री नहीं होने के कारण चालक अन्य यात्रियों की प्रतीक्षा कर रहा था.
ऑटो में बैठी कुछ महिलाओं ने चालक को बताया कि ये बच्च इस व्यक्ति का नहीं है. व्यक्ति काफी घबराया हुआ दिख रहा है. चालक को इस पर शक हुआ. चालक ने जब अधेड़ से पूछताछ की, तो वह संतोष जनक जवाब नहीं दे सका. चालक ने आसपास के लोगों को पूरे मामले की जानकारी दी. लोगों की मदद से उसे पकड़ कर बच्च व संदिग्ध व्यक्ति को ब्रहमपुरा थाने के हवाले कर दिया. थाने पर उससे पूछताछ की गयी. उसकी पहचान बरुराज थाना क्षेत्र के महमदपुर महमद्दा पंचायत का महमदा दुबे टोला निवासी तारकेश्वर पांडेय के रुप में हुई. उसके पास से एक डायरी भी बरामद की गयी है. इधर, बच्च अपना नाम मुणाल बता रहा था. वह बैंक रोड में रहता है.
उसके पिता का नाम संजीव व माता का नाम मंटू देवी है. मुणाल के बताये जाने के बाद ब्रुह्नापुरा पुलिस ने नगर पुलिस से संपर्क कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया. वही देर शाम अगवा करने के आरोपित को जेल भेज दिया गया है.
कोर्ट कैंपस से बाइक चोरी
नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट कैंपस से सोमवार को राज कुमार की बाइक नंबर बीआर06एडी-7551 चोरी हो गयी. उसका कहना था कि वह निजी काम से कोर्ट गया था. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है. वही सदर क्षेत्र के भिखनपुरा से भी बाइक चोरी कर ली गयी है.