मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मिस्कॉट लेन में शनिवार की रात चोरों ने दो दुकान का ताला तोड़ दिया. हालांकि मोबाइल के दुकान में चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा. सूचना मिलने पर मिठनपुरा पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की.
जानकारी के अनुसार, मिस्कॉट लेन में प्रवीण कुमार की आयरुवेदिक की दुकान है. उनके दुकान में हेल्थ टिप्स से जुड़ी दवा मिलती है.
शनिवार की रात दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने दो हजार रुपये नगद समेत कुल आठ हजार रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. वही उनके बगल में चिक्कू नाम के युवक का मोबाइल दुकान है. चोरों ने मोबाइल दुकान का शटर भी तोड़ दिया. लेकिन चोरों को कुछ भी हाथ नहीं लगा. इसके पूर्व भी चोरों ने एक ही रात पांच दुकानों का शटर तोड़ कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया था.