मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्टेडियम के पास गुरुवार की शाम चार बजे के आसपास एक अनियंत्रित ऑटो ने ठेला में ठोकर मार दी, जिससे चालक मोहन महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. बताया जाता है कि वह सिकंदरपुर आंबेडकर नगर का रहने वाला है. चार बजे के आसपास वह ठेला का पंर बनवाने सिंकदरपुर पानी टंकी के पास जा रहा था. इसी बीच ऑटो (बीआर06पीबी-1307) तेजी से करबला की ओर जा रही थी. ऑटो चालक ने लापरवाही से उसके ठेले में ठोकर मार दी.
ठोकर लगते ही आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गये. चालक की मौके पर ही पिटाई की. आक्रोशित लोग ऑटो में तोड़फोड़ करने लगे. सड़क से गुजरने वाले ऑटो पर पत्थर भी फेंके गये. भीड़ के चंगुल से चालक बच कर निकल भागा. लोगों ने ऑटो को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने एक घंटे तक सड़क पर ऑटो खड़ी कर सड़क जाम कर दिया.
सूचना मिलने पर दारोगा सुजीत कुमार सैप बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया.लोगों का कहना था कि चालक नशे की हालत में था. अक्सर तेज गति से ऑटो चलाने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. पुलिस ने लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है.
बताया जाता है कि आक्रोशित लोगों के कारण मौके पर आधे घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. वहीं सदर अस्पताल में ठेला चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ऑटो से पुलिस को एक कागजात मिला है, जिसमें वाहन स्वामी का नाम अजय कुमार व पता शेखपुर का था. पुलिस का कहना है कि आरोपित चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.