11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखते ही देखते डुमरी बन गया रणभूमि

मुजफ्फरपुर: .. और देखते ही देखते डुमरी गांव रणभूमि में तब्दील हो गया. रोड़ेबाजी व गोली की तरतराहट से गांव के लोग घर में दुबक गये. मझौली खेदल पंचायत के वार्ड सदस्य संजय पासवान और जिप अध्यक्ष व मुखिया के बीच बुधवार की शाम हिंसक झड़प हो गई. दोनों पक्ष के समर्थक एक दूसरे पर […]

मुजफ्फरपुर: .. और देखते ही देखते डुमरी गांव रणभूमि में तब्दील हो गया. रोड़ेबाजी व गोली की तरतराहट से गांव के लोग घर में दुबक गये. मझौली खेदल पंचायत के वार्ड सदस्य संजय पासवान और जिप अध्यक्ष व मुखिया के बीच बुधवार की शाम हिंसक झड़प हो गई. दोनों पक्ष के समर्थक एक दूसरे पर हमला बोल दिया. करीब एक घंटे तक दोनों पक्षों एक दूसरे के घर रोड़ेबाजी की.

हालांकि संजय पासवान के घर के पास रोड़े की संख्या काफी देखी गई. दोनों से ओर गोलियां चली. लेकिन पुलिस घटनास्थल से कोई खोखा बरामद नहीं कर सकी. घटना के बाद से तनाव व्याप्त है. पुलिस के वरीय अधिकारी ने तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई. ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सकें. मुखिया केदार गुप्ता ने बताया संजय पासवान बराबर हरिजन एक्ट के तहत केस करने की धमकी देते है.

शराब दुकान से रंगदारी
डुमरी चौक स्थित शराब दुकान से कई बार रंगदारी मांगी गई है. दुकान चलाने के लिए रंगदारी देनी पड़ती है.मुखिया केदार गुप्ता ने बताया बदमाशों को मुफ्त में शराब देनी पड़ती है. ऐसा नहीं करने पर तोड़फोड़ व मारपीट की जाती है. संजय पासवान आये दिन दुकान के निकट हंगामा करते है. अब सवाल यह उठता है कि मुखिया के पुत्र के दुकान से रंगदारी मांगी जाती है और उन्हें रंगदारी देना पड़ता है तो अन्य व्यवसायी के साथ क्या होता होगा. यादि मुखिया की बात सत्य है तो पुलिस के लिए यह चुनौती है कि दुकानदारों को कैसे सुरक्षा प्रदान की जाए. हालांकि इस मामले में मुखिया पुत्र समेत किसी ने थाने में शिकायत नहीं की है.

कहीं मार्केट की खरीदारी तो घटना का कारण नहीं ..
मधुबनी पंचायत के मुखिया अशोक कुमार उर्फ पप्पू उनके भाई अशोक कुमार उर्फ चुन्नु ने चार पार्टनर के साथ गोबरसही चौक स्थित एक मार्केट कुछ दिन पहले खरीदी थी. बताया जाता है कि मार्केट खरीदने के बाद से मुखिया और उनके पार्टनर कुछ जमीन के कारोबारियों के निशाने पर थे. शुक्रवार को मुखिया के भाई राकेश कुमार और शंभू को गोली मारकर घायल कर दिया था. लोग इस घटना को मार्केट खरीद मामले से जोड़कर देख रहे है. हालांकि इस संबंध में किसी ने कोई शिकायत नहीं की है. लेकिन आम चर्चा है कि मार्केट की खरीदारी घटना का कारण हो सकता है. और मधुबनी पंचायत के मुखिया के भाई के साथ हुई घटना से भी जिप अध्यक्ष चंदा देवी, मुखिया केदार गुप्ता व संजय पासवान के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले को जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस इन पहलुओं पर भी जांच कर रहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें