11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताड़ी दुकानों पर प्रेरकों ने बोला धावा

ताड़ी दुकानों पर प्रेरकों ने बोला धावामीनापुर. प्रेरकों के धावा दल ने शुक्रवार को मीनापुर के विभिन्न इलाकों में ताड़ी के अड्डों पर धावा बोला. हालांकि सभी जगहो पर ताड़ी की दुकानें बंद थी. पियक्कड़ो का कोई जमावड़ा नहीं था. मीनापुर बाजार के ताड़ी दुकानदार भोला सहनी व अशोक पासवान ने कहा नशाबंदी सरकार का […]

ताड़ी दुकानों पर प्रेरकों ने बोला धावामीनापुर. प्रेरकों के धावा दल ने शुक्रवार को मीनापुर के विभिन्न इलाकों में ताड़ी के अड्डों पर धावा बोला. हालांकि सभी जगहो पर ताड़ी की दुकानें बंद थी. पियक्कड़ो का कोई जमावड़ा नहीं था. मीनापुर बाजार के ताड़ी दुकानदार भोला सहनी व अशोक पासवान ने कहा नशाबंदी सरकार का बेहतर कदम है. शराबबंदी से जनता खुश है. किंतु ताड़ीबंदी कहां का न्याय है. उनलोगों की रोजी-रोटी से खिलवाड़ किया गया है. वही हरेंद्र पासवान भी ताड़ी की बिक्री पर रोक से खफा नजर आये. उनका कहना था कि बहुत लोगों का परिवार भुखमरी के कगार पर है.सरकार को इस पर विचार करना चाहिए.धावा दल में प्रेरक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बेचन राय, वीरेंद्र कुमार, चितरंजन कुमार, विजय प्रसाद व सुनील कुमार भारत मौजूद थे.ताड़ी कारोबारियों ने किया एनएच जामकुढ़नी. ताड़ी दुकानदारों ने शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे तुर्की बीएड कॉलेज के सामने एनएच 77 को जाम कर दिया. करीब 45 मिनट तक एनएच के दोनों लेन पर आवागमन बाधित रखा. वे ताड़ी दुकानदारों को रोजगार देने के बाद इसपर प्रतिबंध की मांग कर रहे थे. राज्य सरकार के खिलाफ वे आक्रोशित थे. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि ताड़ी की बिक्री पर रोक से उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई ठप हो गयी है. वे पुलिस प्रशासन पर भी तंग करने का आरेाप लगा रहे थे. जाम के दौरान मोतिहारी थाने की पुलिस जीप को भी भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि ताड़ी बिक्री से प्रतिबंध नहीं हटाया जाता है तो 11 अप्रैल को पटना में विरोध प्रदर्शन करेंगे. जाम हटाने तुर्की ओपी के एसआई रंधीर यादव पहुंचे. लेकिन उन्हें भी भीड़ का आक्रोश झेलना पड़ा. इधर जाम में फंसे यात्री कड़ी धूप के कारण परेशान थे. व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश राय ने यात्रियों की परेशानी का हवाला देकर लोगों को समझाया. इसके बाद करीब सवा दो बजे दिन में जाम समाप्त हुआ. मौके पर मेघनाथ पासवान, राजीव, वीरेंद्र, रंजीत, सकिंद्र, रामा चौधरी आदि थे. ताड़ी बिक्री पर रोक लगाने के बिरोध में ताड़ी बिक्रीताओ ने की बैठक आयोजित बंदरा. प्रखंड के सिमरा में विलास महतो के घर के समीप लीची बगान में अखिल भारतीय पासी समाज की बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता सतयुग चौधरी व संचालन सुरेंद्र महतो ने किया. बैठक में कहा गया कि ताड़ी की बिक्री पर रोक लगाने से पासी समाज के बीच जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गई है. पासी समाज इस मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद करेगा. पटना की बैठक में शामिल होकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक को सुरेंद्र महतो, प्रकाश चौधरी, राजेंद्र महतो, शत्रुघ्न चौधरी, विरेंद्र चौधरी, भिखारी चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, गरीब नाथ चौधरी ने संबोधित किया. बैठक में अखिल भारतीय पासी समाज संघ का गठन किया गया. आगसरैया. थाना क्षेत्र के बसंतपुर कोणी टोला में शुक्रवार की सुबह प्रभु सहनी के घर आग लग गयी. इसमें हजारों की सम्पति राख हो गई. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. प्रभु सहनी का परिवार शुक्रवार की सुबह खाना खाकर खेत चला गया. इसी क्रम में आग लग गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें