दरअसल, यह पूरी कवायद शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में दिखाने की प्रशासनिक पहल है. इस कड़ी में प्रमंडल आयुक्त ने पूरे शहर में स्ट्रीट लाइट लगवाने का निर्देश दिया. बैठक में अधिकारियों ने सड़क जाम को शहर की मुख्य समस्या माना. इसके लिए फैसला हुआ कि शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जायेगा. प्रमंडल आयुक्त ने इसके लिए नगर आयुक्त को शहर के सभी इंट्री प्वाइंट पर हाइ बैरियर लगाने का निर्देश दिया है.
शहर में स्थित पार्कों के भी दिन जल्दी ही बहुरेंगे. प्रमंडल आयुक्त अतुल प्रसाद ने शहर में स्थित सभी पार्कों की सूची नगर आयुक्त से मांगी है. उन्हें यह भी बताना होगा कि क्या वहां सौंदर्यीकरण की कोई योजना पहले से चल रही है? यदि हां, तो वह अभी तक क्यों नहीं पूरी हो सकी है? बैठक में एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा, प्रमंडल आयुक्त के सचिव मीनेंद्र कुमार, उत्पाद अधीक्षक अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.