11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब जेल से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये मामले की सुनवाई

मुजफ्फरपुर: छह माह से जेल में लगे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सिस्टम में चल रही तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया गया है. इसके बाद अब जेल में बंद कैदियों की पेशी सीधे तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये होगी. इससे जहां एक ओर कोर्ट हाजत में रोजना कैदियों की बढ़ रही पेशी में कमी आयेगी. वहीं […]

मुजफ्फरपुर: छह माह से जेल में लगे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सिस्टम में चल रही तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया गया है. इसके बाद अब जेल में बंद कैदियों की पेशी सीधे तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये होगी. इससे जहां एक ओर कोर्ट हाजत में रोजना कैदियों की बढ़ रही पेशी में कमी आयेगी.

वहीं कुख्यात कैदियों का कोर्ट परिसर से भागने की जो प्रक्रिया चल रही है. इस पर भी ब्रेक लगेगा. जेल अधीक्षक की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सिस्टम ठीक होने की लिखित जानकारी देते के बाद जिला जल हरेंद्र नाथ तिवारी ने शुक्रवार को एक पत्र जारी किया है. इसमें उन्होंने दो अप्रैल यानी शनिवार से ही कैदियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये कराने का आदेश दिया है.

इसके लिए उन्होंने अलग-अलग न्यायिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी कर दिया है. सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एसके राय की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

इसी तरह मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुनील कुमार शाही, बुधवार को न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार तिवारी, गुरुवार को न्यायिक दंडाधिकारी मनीष पांडेय, शुक्रवार को न्यायिक दंडाधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा व शनिवार को न्यायिक दंडाधिकारी आदित्य कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें