मुजफ्फरपुर : बांके साह चौक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर धर्मार्थ एवं सेवार्थ समिति की ओर से शनिवार को कलश यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए सिकंदरपुर घाट पहुंची.
यहां यात्रा में शामिल 351 महिलाओं ने कलश में जल भरा. यात्रा का नेतृत्व देवघर से आये मुख्य पुजारी सुबोध नारायण झा कर रहे थे. जबकि अन्य पुरोहितों में पंडित पप्पू ओझा, मनोज मिश्र, गौतम पांडा, शंकर लाल, अमरनाथ, रविशंकर व शंकर उपाध्याय शामिल थे.
समिति के महासचिव चंदन कुमार ने कहा कि 22 मई को मंदिर में माता दुर्गा, राम दरबार, शिवलिंग, गणोश, राधा कृष्ण की मूर्तियां स्थापित की जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व 21 मई को मूर्ति की शोभा यात्रा निकाली जायेगी. कलश यात्रा के आयोजन में समिति के प्रभु नारायण प्रसाद, राकेश कुमार आर्य, अशोक कुमार, संजय कुमार, पंकज कुमार, ओम प्रकाश, शंभु कुमार साह व शंकर चौधरी की मुख्य भूमिका रही.