Advertisement
मार्निंग वाक को निकली महिला का चेन छीनी
मुजफ्फरपुर : बाइकर्स गैंग ने लगातार चौथे दिन चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया. हालांकि 30 मार्च को बाइकर्स चेन छीनने में कामयाब नहीं हो सके थे, लेकिन इससे पहले दो दिन में तीन चेन ये छीन चुके थे. 31 मार्च की सुबह ही मार्निंग वाक पर निकली स्वाति नाम की महिला की चेन […]
मुजफ्फरपुर : बाइकर्स गैंग ने लगातार चौथे दिन चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया. हालांकि 30 मार्च को बाइकर्स चेन छीनने में कामयाब नहीं हो सके थे, लेकिन इससे पहले दो दिन में तीन चेन ये छीन चुके थे. 31 मार्च की सुबह ही मार्निंग वाक पर निकली स्वाति नाम की महिला की चेन बाइक सवार अपराधियों ने छीन ली. घटना मिठनपुरा थाने के तीन कोठिया में हुई. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सुबह छह बजे हुई छिनतई. कपड़ा व्यवसायी संजय कुमार अग्रवाल की पत्नी स्वाती सुबह टहलने के लिए निकली थीं. जैसे ही वह जेल रोड मुर्तुजा कंपलेक्स के समीप पहुंची एक युवक उनसे चेन छीन ली. सुबह होने के कारण सड़क पर आवाजाही कम थी. चेन छीननेवाला युवक कुछ दूर पैदल चलने के बाद एक बाइक पर चढ़कर फरार हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मिठनपुरा पुलिस को दी. मिठनपुरा थानाध्यक्ष किरण कुमार पहुंच मामले की छानबीन की. इसके बाद पीडि़ता के घर पहुंच मामले की लिखित शिकायत ली. प्राथमिकी कर अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
चार दिनों में चेन छिनतई की घटना
27 मार्च की दोपहर अहियापुर थाना के रसूलपुर चौक पर शिक्षिका कुमुद शरण का चेन अपराधियों ने छीन लिया. कुमुद ऑटो से आ रही थी. ऑटो सवार एक अपराधी ने चेन छीन लिया.
28 मार्च को शहर के दो थानों में चेन छिनतई की घटना घटी. अपराधियों ने काजीमुहम्मदपुर थानाक्षेत्र के चक्कर मैदान के समीप मार्निंग वाक के लिए निकली एक महिला की चेन छीन ली. वहीं, मिठनपुरा थाना के जगदीशपुर मोहल्ले में दोपहर डेढ़ बजे एक छात्रा का चेन लिया.
30 मार्च को अपराधियों ने बेला थाना क्षेत्र के नागेंद्रनगर में लक्ष्मी देवी नामक एक महिला की चेन छिनतई का प्रयास किया. स्थानीय लोगों के विरोध करने पर गोलीबारी की. मामले में पुलिस अबतक किसी की गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement