मुजफ्फरपुर: एइएस व स्वास्थ्य संबंधी गुणवत्ता को लेकर बुधवार को कमिश्नर अतुल प्रसाद ने स्वास्थ्य विभाग की प्रमंडलीय बैठक की. इसमें कमिश्नरिश्नरने कहा कि पीएचसी स्तर तक दवां पहुंचायें. साथ ही प्रभावित इलाकों में जागरुकता कार्यक्रम चलाये जायें.
Advertisement
एइस.पीएचसी तक दवा पहुंचायें
मुजफ्फरपुर: एइएस व स्वास्थ्य संबंधी गुणवत्ता को लेकर बुधवार को कमिश्नर अतुल प्रसाद ने स्वास्थ्य विभाग की प्रमंडलीय बैठक की. इसमें कमिश्नरिश्नरने कहा कि पीएचसी स्तर तक दवां पहुंचायें. साथ ही प्रभावित इलाकों में जागरुकता कार्यक्रम चलाये जायें. इसमें प्रमंडलीय उप निदेशक डॉ विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता की जांच […]
इसमें प्रमंडलीय उप निदेशक डॉ विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता की जांच तीन तरह से की जा रही है. आइएसओ, कायाकल्प व राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रणाली से किया जा रहा है. इसमें मरीजों की स्वास्थ्य सुविधा व संसाधन को देखा जाता है. बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्र म में पूर्वी चंपारण को 72, पं.चंपारण को 71.4, वैशाली को 60.2, सीतामढ़ी को 36.3, शिवहर को 64, मुजफ्फरपुर को 63.6 अंक प्राप्त हुआ.
जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने कहा कि एइएस की रोकथाम के लिए जिले में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. कमिश्नर ने विज्ञापन, दूरदर्शन व केबुल के माध्यम से एइएस जागरूकता का प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया. मातृत्व मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर पर यूनिसेफ की अनुपमा ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन किया. कमिश्नर ने कहा कि अब आसानी से धुलने वाला कंबल व तकिया आ गया है. इसका प्रयोग पायलट बेसिस पर जिले के किसी अस्पताल से हो सकता है.
पांच से चलेगा विस्तृत अभियान
जिले में एइएस जागरूकता के लिए पांच से विस्तृत अभियान चलेगा. विभाग की ओर से सभी पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर के साथ बैठक की जायगी. इस दिन से ही गांवों में एइएस जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटकों की शुरु आत की जायेगी. एसीएमओ डॉ मृगेंद्र नारायण सिन्हा ने कहा कि बैठक के लिए सभी पीएचसी को सूचित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement