11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारियों के प्रोमोशन पर आचार संहिता ने लगाया ब्रेक

मुजफ्फरपुर: प्रोमोशन सहित अन्य मांगों को लेकर बीआरए बिहार विवि कर्मचारियों की मंगलवार को एक बैठक हुयी. इस दौरान विवि ने आचार संहिता का हवाला देकर प्रोमोशन के मुद्दे पर कुछ और दिनों तक शांत रहने की बात कही. हालांकि कर्मचारियों ने कहा कि, यदि 15 दिन के अंदर एसीपी नहीं दिया गया तो वे […]

मुजफ्फरपुर: प्रोमोशन सहित अन्य मांगों को लेकर बीआरए बिहार विवि कर्मचारियों की मंगलवार को एक बैठक हुयी. इस दौरान विवि ने आचार संहिता का हवाला देकर प्रोमोशन के मुद्दे पर कुछ और दिनों तक शांत रहने की बात कही. हालांकि कर्मचारियों ने कहा कि, यदि 15 दिन के अंदर एसीपी नहीं दिया गया तो वे कर्मचारी संघ आंदोलन करेगा. इसकी जिम्मेवारी विवि प्रशासन की होगी.
संघ के सचिव गौरव ने कहा कि लगातार कर्मचारी संघ विवि से एसीपी की मांग करता आ रहा है, लेकिन आश्वासन तक ही सीमित रह जाता है. उन्होंने कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को संघ की सदस्यता से हटा दिया गया था, लेकिन अब वह सदस्यता शुल्क जमा कर संघ से जुड़ सकते हैं. कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण व अन्य मुद्दों काे लेकर आम सभा आयोजित की जाएगी. वही चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का भी मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया.

कर्मचारियों ने कहा कि सरकार की ओर से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को ग्रेड पे पर 1800 रुपये दिए जाते हैं, लेकिन उन्हें महज 1300 व 1600 रुपये ही मिल रहा है. गौरतलब हो कि सीनेट की बैठक में कर्मचारियों के प्रोमोशन का मुद्दा जोर-शोर से गूंजा था. इस पर विवि ने मार्च के अंतिम सप्ताह में बैठक कराने का निर्णय भी लिया था, लेकिन आचार संहित का हवाला देकर बैठक को निरस्त कर दिया गया है. बैठक में अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा, रंजन कुमार, राम कुमार, संजीत कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें