Advertisement
30 मार्च को होगी पीएसटी व पीइटी की परीक्षा
मुजफ्फरपुर. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल झपहां में वर्ष 2015 के दौरान सिपाही तकनीकी व ट्रेडमैन के विभिन्न पदों पर भरती के लिए पुरुष व महिला अभ्यर्थियों की भरती के लिये भरती केंद्र बनाया गया है. 30 मार्च से होने वाली पीएसटी व पीइटी परीक्षा के लिये योग्य पाये गये सभी अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र बेवसाइड […]
मुजफ्फरपुर. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल झपहां में वर्ष 2015 के दौरान सिपाही तकनीकी व ट्रेडमैन के विभिन्न पदों पर भरती के लिए पुरुष व महिला अभ्यर्थियों की भरती के लिये भरती केंद्र बनाया गया है. 30 मार्च से होने वाली पीएसटी व पीइटी परीक्षा के लिये योग्य पाये गये सभी अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र बेवसाइड डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीआरपीएफइंडिया डॉट कॉम व डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीआरपीएफ डॉट एनआइसी डॉट इन पर अपलोड कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बेवसाइड से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
आठ केंद्रों पर होगी परीक्षा
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सहायक उप निरीक्षक (आशुलिपिक) भरती के लिए लिखित परीक्षा 3 अप्रैल से शुरू होगी.
ये हैं परीक्षा केंद्र : 033024023 से लेकर 033024372 तक का परीक्षा केंद्र होली क्रॉस पब्लिक स्कूल छाता चौक, 033024373 से 033024772 का परीक्षा केंद्र होली क्रॉस पब्लिक स्कूल मनिका विशुनपुर चांद, 033024773 से 033025322 का केंद्र किड जेड पब्लिक स्कूल झपहां, 033025323 से 034026072 का केंद्र एसकेजे लॉ कॉलेज, 034026073 से 034026822 का केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज (जिला स्कूल), 034026823 से 034027322 का केंद्र महिला शिल्प कला भवन, 034027323 से 034027822 का केंद्र एमडीडीएम कॉलेज क्लब रोड, 034027823 से 034528022 का केंद्र केंद्रीय विद्यालय ग्रुप केंद्र झपहां के पास बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement