मुजफ्फरपुर: बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में मंगलवार की देर रात मरीज की मौत के बाद भड़के परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की. अस्पताल की दुकान में रखी दवाओं को इधर-उधर बिखेर दिया. टेबल डेस्क व अस्पताल के शीशे तोड़ दिये. उग्र लोगों ने अस्पताल कर्मियों के साथ मारपीट की, जिसमें दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये. साथ ही डॉक्टर के साथ गाली-ग्लौज की. डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों ने छुप कर अपनी जान बचाई. अस्पताल में मौजूद अन्य मरीज व उनके परिजन भी इधर-उधर दुबकने लगे.
अस्पताल के कर्मचारी संजीव के अनुसार दुकान के गल्ले में रखे पैसे भी लूट लिये गये. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मृतक के परिजनों द्वारा तोड़फोड़ व मारपीट किये जाने के बाद अस्पताल कर्मचारी भी आक्रोशित हो उठे. लाठी व डंडे लेकर उन्हें भी खदेड़ दिया. इसमें दो तीन लोगों को हल्की चोटे आई. इसके बाद परिजन शव को छोड़कर भाग निकले. सूचना मिलते ही अहियापुर, ब्रह्मपुरा, नगर, सदर, कांटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. नगर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचे.
जानकारी के अनुसार, पटना रोड में कमतौल हाई स्कूल के पास सड़क दुर्घटना में घायल दो लोगों को इलाज के लिये मां जानकी अस्पताल लाया गया. मरीज की हालत गंभीर थी. जिसे देख अस्पताल में डॉक्टर आरएन सिंह व डॉ संजय कुमार ने मरीज को पटना ले जाने की सलाह दी. इस पर घायल के परिजनों ने प्राथमिक उपचार की बात कही तब चिकित्सकों ने भर्ती कर लिया. इसी बीच इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. इस बात पर मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और पूरे अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसी बीच थाने को सूचना मिली, जब तक पुलिस आती उससे पहले मरीज के परिजन फरार हो गये.
बाइक पर रिश्तेदार के यहां से आ रहे थे
मृतक पवन कुमार सातपुरा अघोरिया बाजार के रहने वाले थे, पिता का नाम एन तिवारी है. दूसरा घायल माधोपुर सुस्ता निवासी राजेश्वर राय है. वह दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्यरत है. हंगामे के राजेश्वर राय के परिजन मरीज को लेकर दूसरे जगह इलाज के लिए ले गये. राजेश्वर राय के परिजन ने बताया कि दोनों हाजीपुर से एक रिश्तेदार के यहां से बाइक से आ रहे थे. इसी दरमयान पटना रोड में कमतौल हाई स्कूल के निकट ब्रेकर के नजदीक इनकी बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई. राजेश्वर के परिजन ने पुलिस को बताया कि वह पवन कुमार के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं. बस इतना पता है कि उनका माधोपुर सुस्ता में एक निजी स्कूल चलता है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन की ओर से अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.
मारपीट में अस्पताल कर्मी हुए घायल
मारपीट में अस्पताल में मेडिसीन काउंटर पर तैनात गुड्डु कुमार व एक्स-रे कर्मी अनिल सिंह (बबलु) को मृतक के परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी. इसमें गुड्डू गंभीर रूप से घायल है, वहीं अनिल को भी अंदरूनी चोट लगी है.
अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि मरीज के मौत के बाद अस्पताल में तोड़फोड़ की गई. पहले परिजन शव को छोड़कर वहां से भाग गये. बाद में परिजन के आने पर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, अब तक अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोई प्राथमिकी का आवेदन नहीं दिया गया है.
बाइक दुर्घटना में घायल मरीज के परिजन पहले प्रशांत अस्पताल में इलाज के लिये गये, जहां उन्हें कहा गया कि यहां सजर्न नहीं है. तब वे मां जानकी अस्पताल में गये. वहां भी मरीज की गंभीर स्थिति को देखकर पहले इलाज से इनकार कर दिया. बाद में परिजनों के आग्रह पर इलाज शुरू किया गया. बाद में मरीज की मौत होने पर परिजनों ने तोड़फोड़ की. पुलिस के पहुंचने के बाद मृतक के परिजन वहां पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
उपेंद्र प्रसाद ,नगर डीएसपी