11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं से निजात को होगा संवाद

मुजफ्फरपुर: शहर की विभिन्न समस्याओं से हर कोई आजिज है. ऊबड़-खाबड़ व टूटी सड़कें, बेतरतीब अतिक्रमण, सड़क जाम, पार्किग का अभाव, गंदगी का अंबार, जल-जमाव, सार्वजनिक शौचालय, शिक्षा के लिए पलायन आदि का कैसे हो समाधान, इसकी पहल शुरू कर दी गई है. जल्द ही इन मुद्दों पर छात्र, युवा, विषय विशेषज्ञ व आम आदमी […]

मुजफ्फरपुर: शहर की विभिन्न समस्याओं से हर कोई आजिज है. ऊबड़-खाबड़ व टूटी सड़कें, बेतरतीब अतिक्रमण, सड़क जाम, पार्किग का अभाव, गंदगी का अंबार, जल-जमाव, सार्वजनिक शौचालय, शिक्षा के लिए पलायन आदि का कैसे हो समाधान, इसकी पहल शुरू कर दी गई है. जल्द ही इन मुद्दों पर छात्र, युवा, विषय विशेषज्ञ व आम आदमी एक मंच पर संवाद करते नजर आयेंगे. यह सब साफ, सुंदर व विकसित मुजफ्फरपुर की कल्पना को लेकर किया जा रहा है.

इस दिशा में ठोस पहल का जिम्मा ‘कल्पतरू’नामक सामाजिक संस्था ने उठाया है. संस्था के अध्यक्ष व बीएन मंडल विवि मधेपुरा के पूर्व कुलपति डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव ने मंगलवार को बातचीत के दौरान बताया, समस्याओं से लोग निजात पाना तो चाहते हैं, लेकिन आगे नहीं आना चाहते. वे चाहते हैं कि सब कुछ प्रशासन व सरकार कर दे. ऐसा कभी संभव नहीं हो सकता. शहर को सुंदर बनाने में नागरिकों का भी अपना कर्तव्य है.

जब तक वे जागरूक नहीं होंगे तब तक न तो शहर सुंदर होगा न ही इसका समुचित विकास होगा. इन्हीं मुद्दों पर संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है. ‘कल्पतरू’ के सदस्य राजकुमार चेतन ने बताया, इस कार्यक्रम में हर वर्ग के लोगों को जोड़ने की जरूरत महसूस की गई है. टीन एजर्स को भी शामिल किया जायेगा.

शहर के पांच चुनिंदा पब्लिक स्कूल से एक-एक बच्चे का चयन किया जायेगा. इसके लिए 10वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों का इंटरव्यू लिया जायेगा. उनसे पांच सवाल पूछे जायेंगे. इसमें अव्वल एक छात्र को संवाद के लिए चयन किया जायेगा. फिर पांच विषय विशेषज्ञों (शिक्षाविद्) का भी चयन होगा. वहीं 50-60 मध्य उम्र के लोगों को भी आमंत्रित किया जायेगा. संवाद में तमाम समस्याओं पर बहस के बाद पांच प्रमुख मुद्दों पर सार्थक निर्णय लिए जायेंगे. संवाद कार्यक्रम की शुरुआत आगामी 26 जनवरी से करने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें