Advertisement
चूड़ी लेकर पहुंचे थे अभाविप छात्र, वीसी का विरोध
मुजफ्फरपुर : सीनेट की बैठक से पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कुलपति सहित सीनेट के सदस्यों को सीनेट हॉल में जाने से करीब आधे घंटे तक रोका रखा. 9.30 बजे सीनेट गेट पर बैठकर कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलने पर एसपी सिटी आनंद कुमार पुलिस […]
मुजफ्फरपुर : सीनेट की बैठक से पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कुलपति सहित सीनेट के सदस्यों को सीनेट हॉल में जाने से करीब आधे घंटे तक रोका रखा. 9.30 बजे सीनेट गेट पर बैठकर कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलने पर एसपी सिटी आनंद कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे. छात्रों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की की. इस बीच जैसे ही कुलपति पहुंचे छात्रों का प्रदर्शन और भी उग्र हो गया.
छात्रों ने कुलपति के सामने ही गो-बैक का नारा लगाते हुए उन्हें सीनेट हॉल में जाने से रोकने लगे. इस पर जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए उन्हें अंदर पहुंचाया. और अन्य सीनेट के सदस्य भी अंदर गये.
परिषद के जिला संयोजक धनंजय सिंह ने कहा कि सीनेट की बैठक धोखा है. जहां छात्र हित का कोई मुद्दा बैठक के एजेंडे में शामिल नहीं होता है वही सीनेट का बैठक केवल आैपचारिकता है.
छात्रों के पैसें को पुलिस केवल बर्बाद कर रही है. प्रदेश कार्य समिति सदस्य रणवीर कुमार ने कहा कि कुलपति का रवैया तानाशाही है. पुलिए प्रशासन के साये में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों को दबाना चाहती है. विवि अपने काले कारनामें ढकने के लिए भय का माहौल पैदा किया है. सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि छात्र संघ चुनाव अगस्त में कराने की बात कह कर विवि छात्र को ठग रही है.
विरोध प्रदर्शन में जीतेंद्र कुमार, श्रीराम बर्द्धन, योगेंद्र उपाध्याय, श्रीनिवास, प्रशांत कुमार, किशन कुमार, अजीत कुमार, अनिल कुमार, मणिकांत झा, नवीन कुमार, मधुरंजन, दिव्यांशु, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement