मुजफ्फरपुर : क्लब रोड स्थित जायसवाल कैंपस में रवि नायडू की ओर से साईं संध्या का आयोजन किया गया. इस मौके पर बाल हनुमान मंडल ने भजनों की प्रस्तुति कर लोगों को मुग्ध कर दिया.
राजू भाई टाटावाले ने साईं नाथ दयालु थोड़ी सी कृपा करना, मनीष बावड़ा ने मेरे घर भी एक बार साईं जी आना व श्रावणी ने जनम जनम का साथ हो तुम्हारा जैसे भजनों की प्रस्तुति कर लोगों की तालियां बटोरी. कार्यक्रम में रवि नायडू, सोनू कुमार, विष्ष्णु, सीता, भाग्यश्री, एचएल गुप्ता, संजय भारतीया, डॉ संजय पंकज, पवन कुमार अग्रवाल, राजकुमार जायसवाल व प्रभात कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.