शहर में परीक्षा देने पहुंचे संजीत कुमार बताते हैं कि उन्हें हिंदी के सवालों ने उलझा दिया. व्याकरण से कुछ ज्यादा ही जटिल सवाल पूछे गये थे. गद्द और पद्य में कुछ ज्यादा ही वक्त लगा. इनके साथ परीक्षा देकर लौट रहे अंकित कुमार भी यही बात बताते हैं. उनका कहना है कि सामान्य ज्ञान अन्य वर्ष की अपेक्षा कुछ अलग था. सवाल कुछ उलझाने वाले थे.
Advertisement
सीटीइटी की परीक्षा में गणित ने परीक्षार्थियों को उलझाया
मुजफ्फरपुर: शहर के 12 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) की परीक्षा हुई. इस दौरान शहर में करीब 10 हजार से अधिक परीक्षार्थी पहुंचे थे. परीक्षा दो पालियों में हुई. इस परीक्षा में गणित के सवालों ने परीक्षार्थियों को उलझाया. हिंदी के भी सवाल कठिन थे. शहर में परीक्षा देने पहुंचे […]
मुजफ्फरपुर: शहर के 12 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) की परीक्षा हुई. इस दौरान शहर में करीब 10 हजार से अधिक परीक्षार्थी पहुंचे थे. परीक्षा दो पालियों में हुई. इस परीक्षा में गणित के सवालों ने परीक्षार्थियों को उलझाया. हिंदी के भी सवाल कठिन थे.
शहर में परीक्षा देने पहुंचे संजीत कुमार बताते हैं कि उन्हें हिंदी के सवालों ने उलझा दिया. व्याकरण से कुछ ज्यादा ही जटिल सवाल पूछे गये थे. गद्द और पद्य में कुछ ज्यादा ही वक्त लगा. इनके साथ परीक्षा देकर लौट रहे अंकित कुमार भी यही बात बताते हैं. उनका कहना है कि सामान्य ज्ञान अन्य वर्ष की अपेक्षा कुछ अलग था. सवाल कुछ उलझाने वाले थे.
शिक्षण अभिरुचि के सवालों का जवाब देना सबके बस की बात नहीं थी. जानकारी हो कि कक्षा एक से आठ तक अध्यापन के लिए यह पात्रता परीक्षा ली जाती है, सीटीइटी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय
ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को सौंपी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement