मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर मन की जमीन की फिर से पैमाइश शुरू कर दी गयी है. शुक्रवार को मुशहरी अंचल निरीक्षक रंभू ठाकुर के साथ राजस्व कर्मचारी सुरेश राम, अमीन सोनेलाल सकति व चार अन्य अमीनों के साथ पैमाइश की गयी. शाम तक चले पैमाइश में अनुपम कॉलोनी के पीछे खेसरा नंबर 2797 (पुराना) व नया खेसरा 1076 की मापी की गयी. कई स्थानों पर बांस से सीमांकन भी किया गया.
डीसीएलआर पूर्वी ने मौके का मुआयना किया. जानकारी के अनुसार मन की जमीन का 2797 नंबर पुराना है. वहीं खेसरा नंबर 1076 पर दाखिल कब्जा का मामला कोर्ट में चल रहा है. इसी जमीन पर मिट्टी भराई भी की गयी. इस पर करबला धोबीघाट मोहल्ला के लोगों ने सरकारी जमीन हड़पने का विरोध किया था. इसके बाद भराइ पर प्रशासन ने रोक लगा दी थी.
दो माह पूर्व हुई थी पैमाइश
मन की जमीन की पैमाइश दो महीने पूर्व करबला की ओर से किया गया था. जमीन का सीमांकन कर बांस व बल्ला से घेरा गया था, लेकिन भूमाफियों ने बांस – बल्ले को उखाड़ फेंका था. इसके बाद रामेश्वर मवि की ओर से मन की नापी शुरू हुई, लेकिन उधर से मन में पानी होने की बात कह कर बीच में ही मापी बंद कर दी गयी. इधर फिर पैमाइश शुरू होने से सरकारी जमीन पर कब्जा जमाये लोगों में हड़कंप मच गया है. जिले की संचिका में मन में 94 एकड़ खासमहाल की जमीन बतायी गयी है.