मुजफ्फरपुर: कन्हौली नाका के समीप मकान पर कब्जे को लेकर शुक्रवार को मारपीट हो गयी. सूचना मिलते ही मिठनपुरा थाने के जमादार सुरेश मिश्र पुलिस बल के साथ पहुंच गये. पुलिस के पहुंचने के बाद मामले को शांत कराया गया.
बताया जाता है कि अरविंद मोदी की बहन से वार्ड पार्षद विजय झा ने मकान के एक भाग की रजिस्ट्री करायी थी. अरविंद का कहना है कि मेरे मकान में बहन का हिस्सा नहीं बनता है. गलत ढंग से रजिस्ट्री करायी गयी है.
वही मकान के पर कब्जे को लेकर वार्ड पार्षद पहुंच गये. दोनों पक्ष के बीच मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि इस दौरान किसी के गंभीर रूप से चोटिल होने की सूचना नहीं है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.