Advertisement
जेब्रा क्रॉसिंग के आगे रुक रहे वाहन
मुजफ्फरपुर : शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर नगर निगम ने शहर में छह प्रमुख सड़कों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनवाया. सरैयागंज चौराह, कंपनीबाग में करबला मोड़, पावर हाउस चौक, हरिसभा चौक व इमली-चट्टी बस स्टैंड के समीप जेब्रा क्रॉसिंग बनाया गया है. इस पर करीब दो लाख […]
मुजफ्फरपुर : शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर नगर निगम ने शहर में छह प्रमुख सड़कों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनवाया. सरैयागंज चौराह, कंपनीबाग में करबला मोड़, पावर हाउस चौक, हरिसभा चौक व इमली-चट्टी बस स्टैंड के समीप जेब्रा क्रॉसिंग बनाया गया है.
इस पर करीब दो लाख रुपये की लागत आयी है. लेकिन यह क्रॉसिंग गंदगी से ढंक गयी है. ट्रैफिक पुलिस को नियम का पालन कराने की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी, लेकिन कही भी इसका पालन होता नहीं दिख रहा है. जहां-जहां जेब्रा क्रॉसिंग बनी है, सभी जगहों पर जेब्रा क्रॉसिंग के गाड़ी पीछे रुकने बजाये आगे रुकती है. वहीं ट्रैफिक पर तैनात सिपाही मूकदर्शक बने रहते हैं. इस कारण इन जगहों पर हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. क्या है जेब्रा क्रॉसिंग. सड़कों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनायी जाती है ताकि यातायात व्यवस्था सुगम रहे. जहां भी जेब्रा क्रॉसिंग होती है, वहां अगर पुलिस रोके तो वाहन चालक को जेब्रा क्रॉसिंग से पहले ही वाहन को रोकना है.
ताकि हेवी ट्रैफिक के दौरान लोग आराम से जेब्रा क्रॉसिंग से होकर सड़क पार कर सकें. जेब्रा क्रॉसिंग चौक चौराहे से करीब 12 से 15 मीटर की दूरी पर बनाई जाती है ताकि वाहनों को मोड़ने में कोई परेशानी न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement