13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक फरवरी से ऑटो रूट लागू करने में फंसा पेच

मुजफ्फरपुर : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर एक फरवरी से लागू होने वाले डिजिटल ऑटो रूट में एक बार फिर पेच फंसता दिख रहा है. डिजिटल मैप के तहत नगर निगम ने जब शहर के विभिन्न रूटों पर ऑटो के परिचालन की कवायद को शुरू की, तो ऑटो संघ ने तरह-तरह […]

मुजफ्फरपुर : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर एक फरवरी से लागू होने वाले डिजिटल ऑटो रूट में एक बार फिर पेच फंसता दिख रहा है. डिजिटल मैप के तहत नगर निगम ने जब शहर के विभिन्न रूटों पर ऑटो के परिचालन की कवायद को शुरू की, तो ऑटो संघ ने तरह-तरह का बहाना बनाकर इसमें अड़ंगा लगा दिया है. नगर निगम ने तय किये गये 11 रूटों पर अलग-अलग कलर के नंबर प्लेट व पट्टी वाले ऑटो को चलाने का फैसला लिया था, लेकिन ऑटो संघ 11 की जगह मात्र चार कलर की पट्टी वाले ऑटो को ही चलाने पर अड़ा है. वह भी 15 दिनों बाद. संघ तय रूट में भी संशोधन की बात कह रहा है.
नगर आयुक्त से मिले ऑटो संघ ने नेता : ऑटो संघ के नेता शनिवार को नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन से मिले. नगर आयुक्त ने संघ को एक डिजिटल रूट मैप भी उपलब्ध करा दिया है.
इधर नगर आयुक्त से हुई मुलाकात के दौरान नेताओं ने कई तरह की समस्याएं रखीं. कहा, ऑटो स्टैंड के लिए जगह चिह्नित होना था जो अब तक नहीं किया गया है. संघ ने कहा कि रूट के हिसाब से ऑटो पर कलर पट्टी करने के लिए कम से कम एक माह का समय प्रशासन दे, लेकिन नगर आयुक्त ने इससे इनकार करते हुए 15 दिनों में हर हाल में इसे पूरा करने का निर्देश दिया है.
वादे से बार-बार मुकर रहा ऑटो संघ
ऑटो के रूट तय करने के लिए प्रशासन की ओर से जारी आदेश को अमली जामा पहनाने में ऑटो संघ आड़े आ रहा है. प्रशासन के निर्णय पर हामी भरने के बाद ऑटो संघ रूट तय करने से बार-बार पीछे हट रहा है.
एक साल पहले भी रूट तय करने के लिए कमिश्नर से लेकर डीएम तक के आदेश जारी हुए थे. लेकिन ऑटो रूट लागू करने को लेकर ऑटो संघ समय लेता चला गया और पूरा साल बीत गया. यही नहीं ऑटो चालकों को ड्रेस पहनाने व बैच लगाने पर भी निर्णय लिया गया था, लेकिन यह भी खानापूर्ति ही साबित हुआ. कुछ ऑटो चालकों को छोड़ अभी ड्रेस व बैच का अनुपालन नहीं हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें