मड़वन/मुजफ्फरपुर: 24 घंटे के भीतर करजा थाना क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. शुक्रवार की रात देवरिया रोड में रक्शा पोखर के पास कांटी कोठिया के रहनेवाले प्रेम लाल साह की होंडा साइन मोटरसाइकिल (बीआर 06एएच-1236) लूट ली गयी थी. पुलिस इसकी गुत्थी भी नहीं सुलझा पायी थी कि शनिवार की रात करीब साढ़े सात बजे कुढ़नी से ड्यूटी कर देवरिया बह्नापुरा लौट रहे पंचायत सचिव की हीरो कंपनी की स्पेलेंडर मोटरसाइकिल (बीआर 06एफ 5837) अपराधियों ने लूट लिया. बताया जाता है कि पंचायत सचिव कुढ़नी से घर लौट रहे थे. इसी बीच करजा थाना क्षेत्र के मड़वन जीएन टेड़िया पुल के पास पहले से घात लगा कर बैठे दो अपराधियों ने हथियार के बल पर रोक उनका मोटरसाइकिल व मोबाइल छीन ली. पंचायत सचिव के साथ मारपीट भी की.
मोटरसाइकिल छीनने के बाद दोनों अपराधी अलग-अलग मोटरसाइकिल से तुर्की कुढ़नी की ओर फरार हो गये. सूचना के बाद मौके पर पहुंची करजा पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल करते हुए मोटरसाइकिल बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. एसएसपी सौरभ कुमार ने बताया, घटना की सूचना पंचायत सचिव ने उन्हें मोबाइल पर दी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को छापेमारी का निर्देश दिया गया है.
शराब के साथ दो धराये
मुजफ्फरपुर. उत्पाद विभाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विदेशी शराब की पैकिंग करने वाले बोतल के ढक्कन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. विभाग की टीम ने बीबीगंज से अमरेंद्र कुमार को सैकड़ों ढक्कन और शराब के साथ गिरफ्तार किया है. रघुनाथपुर मधुबन का रहनेवाला रमेश कुमार ठाकुर फरार हो गया.
विभाग ने अमरेंद्र कुमार को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. रमेश ठाकुर के खिलाफ फरारी का केस दर्ज किया है. इसके अलावा विभाग ने गायघाट थाना क्षेत्र के जनक सिंह टोला जारंग से राज कुमार साह, बेरू आ चुरनिया टोला के बैद्यनाथ सिंह और बैरिया के बालेश्वर पासवान के यहां छापेमारी किया. बोलेश्वर पासवान को गिरफ्तार किया गया. राजक कुमार साह व बैद्यनाथ साह फरार हो गया.