13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइमरी स्कूलों को विभाग बनायेगा मॉडल

मुजफ्फरपुर. शिक्षा विभाग ने सभी प्रखंड से एक-एक सबसे बेहतर स्कूल चुनने और उसे मॉडल बनाकर अन्य स्कूलों में गुणवत्तापरक शिक्षा देने की योजना तैयार की है. स्कूलों के चयन की जिम्मेदारी सभी बीआरसी समन्वयकों को दी गयी है. विभाग से तैयार मानक के आधार पर ही स्कूलों का चयन करना है. प्राइमरी स्कूलों में […]

मुजफ्फरपुर. शिक्षा विभाग ने सभी प्रखंड से एक-एक सबसे बेहतर स्कूल चुनने और उसे मॉडल बनाकर अन्य स्कूलों में गुणवत्तापरक शिक्षा देने की योजना तैयार की है. स्कूलों के चयन की जिम्मेदारी सभी बीआरसी समन्वयकों को दी गयी है. विभाग से तैयार मानक के आधार पर ही स्कूलों का चयन करना है.

प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है. दरअसल अब मोटीवेशन के जरिये शिक्षा का स्तर सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए कई योजनाएं भी बनायी गयी है. सभी बीआरसी समन्वयकों को निर्देश दिया गया है कि निरीक्षण कर सबसे बेहतर स्कूल का चयन करें. चयन का आधार स्कूल में पठन-पाठन के साथ ही वातावरण व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता को भी बनाया गया है. विभाग का कहना है कि जिस स्कूल का चयन किया जायेगा, उसी को नजीर के रूप में आगे करके अन्य स्कूलों में भी पठन-पाठन का माहौल बेहतर किया जायेगा.

सबसे खराब स्कूल पर भी नजर
विभाग की नजर सबसे खराब परफारमेंस वाले स्कूलों पर भी है. ऐसे स्कूलों का डाटा भी तैयार किया जा रहा है जिनकी स्थिति खराब है. सुधार की दिशा में प्राथमिकता के आधार पर ऐसे स्कूलों को ही शामिल किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें