Advertisement
धूप निकली, ठंड बढ़ी
मुजफ्फरपुर : करीब पांच दिनों बाद शनिवार को दिन में धूप निकली. उम्मीद थी कि ठंड में सुधार होगा, लेकिन ठंड में और बढ़ोतरी हो गयी है. दिन व रात दोनों का तापमान गिर गया है. रात का तापमान एक ही दिन में 4.2 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है. दिन का तापमान 17.5 डिग्री […]
मुजफ्फरपुर : करीब पांच दिनों बाद शनिवार को दिन में धूप निकली. उम्मीद थी कि ठंड में सुधार होगा, लेकिन ठंड में और बढ़ोतरी हो गयी है. दिन व रात दोनों का तापमान गिर गया है. रात का तापमान एक ही दिन में 4.2 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है. दिन का तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस गिरावट आयी है, जबकि रात का तापमान सामान्य से आधा हो गया है. आगे के दिनों में धूप निकलेगी, लेकिन ठंड बरकरार रहने की उम्मीद है.
राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फ पड़ी है. वहां का असर पछिया हवा के साथ यहां दिख रहा है. इस कारण यहां एकाएक ठंड बढ़ी है. शनिवार को दिन का तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस, तो रात का तापमान 4.2 डिग्रीधूप निकली,ठंडसेल्सियस हो गया है. शुक्रवार को दिन का तापमान 18.5 व रात का तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रहा. आगे के दिनों में सुबह में कुहासे छा सकते हैं. कहीं-कहीं घने कोहरे भी रहने की संभावना है. औसतन तीन से दस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चल सकती है. सापेक्ष आद्र्रता सुबह में करीब 80 से 90 प्रतिशत व दोपहर में 50 से 60 प्रतिशत रहेगा.
कड़ाके की ठंड के बीच शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था है. इससे लोगों, खासकर रिक्शा चालकों को राहत मिल रही है. ठंड की वजह से लोग घरों से निकलने में भी परहेज कर रहे हैं. लोग घरों में भी अलाव व हीटर का सहारा ले रहे हैं. ठंड से बाजार की रौनक भी कम हो गयी है. शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement