11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अन्वेषण’ के लिए 31 तक होगा पंजीयन

मुजफ्फरपुर: विवि में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सौजन्य से 11 से 13 फरवरी तक आयोजित होने वाले पूर्वी क्षेत्र ‘अन्वेषण’ प्रतियोगिता में पंजीयन की आखिरी तिथि 31 जनवरी होगी. एक विवि से अधिकतम पांच व्यक्तिगत प्रोजेक्ट भेजे जा सकते हैं. ग्रुप प्रतियोगिता में एक टीम में अधिकतम तीन सदस्य शामिल हो सकेंगे. उनमें से […]

मुजफ्फरपुर: विवि में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सौजन्य से 11 से 13 फरवरी तक आयोजित होने वाले पूर्वी क्षेत्र ‘अन्वेषण’ प्रतियोगिता में पंजीयन की आखिरी तिथि 31 जनवरी होगी. एक विवि से अधिकतम पांच व्यक्तिगत प्रोजेक्ट भेजे जा सकते हैं. ग्रुप प्रतियोगिता में एक टीम में अधिकतम तीन सदस्य शामिल हो सकेंगे.

उनमें से एक को ही प्रोजेक्ट में बारे में प्रजेंटेशन देने का मौका मिलेगा. प्रोजेक्ट के पांच क्षेत्र होंगे, कृषि, सामान्य विज्ञान, अभियंत्रण व तकनीक, हेल्थ साइंस व सामाजिक विज्ञान. इसमें स्नातक से लेकर पीएचडी कर रहे शोधार्थी तक हिस्सा ले सकेंगे. अन्वेषण के समन्वयक डॉ संतोष कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित होगी. पहले चरण में प्रतिभागियों को पोस्टर प्रजेंटेशन देना होगा.

दूसरे चरण में प्रतिभागी को अपने प्रोजेक्ट के बारे में ओरल प्रजेंटेशन का मौका मिलेगा. तीसरा चरण प्रश्नोत्तरी का होगा. इसमें निर्णायक मंडली प्रतिभागी से उसके प्रोजेक्ट के बारे में सवाल-जवाब कर सकते हैं. पहला चरण पास करने पर दूसरे व दूसरा चरण पास करने पर तीसरे चरण में इंट्री मिलेगी. इसके लिए जो निर्णायक मंडली होगी, उसमें सभी विषयों के विशेषज्ञों को शामिल किया जायेगा. पूर्वी क्षेत्र अन्वेषण प्रतियोगिता से पंद्रह प्रोजेक्ट का चयन होगा, जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होगा. डॉ संतोष कुमार ने बताया कि अन्वेषण का गाइडलाइन, रेगुलेशन व रजिस्ट्रेशन फॉर्म विवि के आधिकारिक वेबसाइट www.brabu.net पर उपलब्ध है. प्रतिभागियों को विवि के पीजी ब्वॉयज व गर्ल्स हॉस्टल में ठहराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें