यह जलवायु परिवर्तन का असर है. बूंदाबांदी से ठंड व कनकनी में लगातार वृद्धि जारी है. मंगलवार की तुलना में बुधवार को तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया. दिन भर कड़ाके की ठंड रही. बुधवार को दूसरे भी धूप नहीं निकली. अगले कुछ दिनों में तापमान और गिरने की संभावना है. रात का तापमान भी अगले दो-तीन दिनों में गिरेगा. धूप नहीं निकलने और आसमान में बादल लगे होने के कारण तापमान में और गिरावट दर्ज की गयी. बुधवार को दिन का तापमान 18 डिग्री तक पहुंच गया जो मंगलवार को 18.4 डिग्री सेल्सियस था, जबकि न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया.
राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक मौसम में उलटफेर जारी रहेगा. मौसम विभाग को उम्मीद थी कि 20 जनवरी को बारिश होगी, लेकिन एेसा नहीं हुआ. अगले 24 घंटे तक कई स्थानों पर बादल दिख सकते हैं. अधिकतम तापमान 19 से 23 डिग्री व न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इस दौरान बहुत अधिक कोहरा लगने की संभावना है. कोहरे का असर दोपहर तक रह सकता है. इस अवधि में औसतन 5 से 9 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पुरबा हवा व उसके बाद मुख्य रूप से पछिया हवा चलने की संभावना है. पिछले दो दिनों की तुलना में तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गयी है.