पंचायतों के आरक्षण रोस्टर में अनियमित्ता का आरोपप्रतिनिधि, औराई पंचायत चुनाव में आरक्षण का बड़ा खेल चल रहा है. अमनौर गांव के युवा राजद नेता मुकेश सहनी ने इस आशय का आरोप लगाया है. बीडीओ से इसकी शिकायत की है. आवेदन में कहा है कि अमनौर पंचायत में सामान्य जाति की आबादी बहुत कम होने के बावजूद पंचायत को सामान्य महिला के लिये आरक्षित कर दिया गया है. मुकेश ने समूचे प्रखंड में सीटों के आरक्षण में बड़े घालमेल की आशंका जतायी है. डीएम व डीडीसी से जांच की मांग की है. इस बाबत पूछने पर बीडीओ मो मोइनुद्दीन ने बताया की आरोप निराधार हैं. कईब बिंदुओं पर जांच के बाद आरक्षण का निर्धारण किया जाता है. नहीं मिली कृषि इनपुट की राशि, राह देख रहे किसानआरटीजीएस के नाम पर किसानों से हो रही उगाहीबैंको को चढावा नहीं देने वाले किसानों को नहीं किया गया आरटीजीएसप्रतिनिधि, औराई बीते वर्ष ओलावृष्टि व असमय बारिश से बर्बाद गेहूं की फसल का मुअावजा प्रखंड के 26 पंचायतों के करीब चालीस प्रतिशत किसानों को नहीं दिया गया है. नौ महीने बीत जाने के बाद भी किसानों के खाते में आरटीजीएस नहीं की गयी है. इससे किसान ठगा महसूस कर रहे हैं. औराई के मुकेश यादव, महेशस्थान के मो अबरार, खुर्शीद आलम, जीशान आलम, रामजतन राय, सुरेश ठाकुर आदि किसानों ने बताया की प्रखंड से ग्रामीण बैंक की बैगना शाखा को राशि भेजी गयी. लेकिन वहां गये तो बैंक के एक कर्मी ने दस प्रतिशत नजराना मांगा. नहीं देने पर आजतक राशि आरटीजीएस नहीं की गयी. इसको लेकर बीडीओ, बीएओ तक से गुहार लगा चुके लेकिन आजतक कोई पहल नहीं की गयी. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो गफ्फार, कांग्रेस फ्लैगशिप माॅनीटरिंग कमेटी के अध्यक्ष कृष्णकांत शाही ने बताया कि बैंक की कार्यशैली के विरोध में पार्टी आमरण अनशन करेगी. इधर बीएओ शत्रुघ्न पंडित ने बताया कि बैंकों के गलत रवैये की वजह से किसानों का भुगतान बाधित है. इसकी शिकायत विभाग से की जायेगी.
Advertisement
पंचायतों के आरक्षण रोस्टर में अनियमत्तिा का आरोप
पंचायतों के आरक्षण रोस्टर में अनियमित्ता का आरोपप्रतिनिधि, औराई पंचायत चुनाव में आरक्षण का बड़ा खेल चल रहा है. अमनौर गांव के युवा राजद नेता मुकेश सहनी ने इस आशय का आरोप लगाया है. बीडीओ से इसकी शिकायत की है. आवेदन में कहा है कि अमनौर पंचायत में सामान्य जाति की आबादी बहुत कम होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement