Advertisement
दामुचक में चंदा मांगने को लेकर फायरिंग, बमबाजी
पुलिस ने पीजी के तीन छात्रों को िलया हिरासत में मुजफ्फरपुर : काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामुचक में पीजी पार्ट थर्ड के छात्रों ने सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर जमकर उत्पात मचाया. दुकानों में जमकर तोड़फोड़ व लूटपाट की. स्थानीय लोगों के विरोध करने पर छात्रों ने तीन बम फोड़े व हवा में […]
पुलिस ने पीजी के तीन छात्रों को िलया हिरासत में
मुजफ्फरपुर : काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामुचक में पीजी पार्ट थर्ड के छात्रों ने सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर जमकर उत्पात मचाया. दुकानों में जमकर तोड़फोड़ व लूटपाट की. स्थानीय लोगों के विरोध करने पर छात्रों ने तीन बम फोड़े व हवा में दस राउंड फायरिंग की. इस दौरान लोगों व छात्रों के बीच हुई मारपीट में तीन छात्र घायल हुए हैं. घटना के बाद तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं.
पुलिस ने घटनास्थल सेएक बड़ा जिंदा बम बरामद किया है, जिसे निष्क्रिय करने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि थाना प्रभारी शतेंदु शरण ने गोली व बम चलने की बात को इनकार किया है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से बम के साक्ष्य व गोली का खोखा बरामद नहीं किया गया है. मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
घायल स्थानीय छात्र मुकुल कुमार ने बताया कि शाम करीब पांच बजे पीजी थ्री हॉस्टल के एक दर्जन छात्र दामुचक चौक स्थित दुकान से चंदा वसूलने पहुंचे. हॉस्टल के छात्र दुकानदार से पांच सौ रुपये चंदा की मांग कर रहे थे. दुकानदारों ने जब चंदा देने से मना किया तो छात्र गाली-गलौज करने लगे. स्थानीय लोगों के विरोध पर छात्र वापस चले गये.
इसके बाद शाम छह बजे 50 की संख्या में छात्र हॉस्टल से दामुचक पहुंचे. इस बीच छात्रों ने गर्ल्स हॉस्टल व स्टेट बैंक के पास तीन बम फोड़े और हवा में चार राउंड गोलियां चलायीं.
बम व गोली की आवाज पर दुकानदार भयभीत हो गये. छात्र जैसे ही दामुचक चौक पहुंचे, उनकी नजर स्थानीय व्यवसायी के पुत्र मुकुल पर पड़ी. छात्रों ने उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान मुकुल का भाई बादल कार से दामुचक पहुंचा. बादल को देख छात्रों ने कार पर गोली चला दी. हालांकि गोली कार का शीशा छेदती हुई सीट में जा लगी. करीब आधे घंटे तक तक छात्र उत्पात मचाने के बाद हवा में छह राउंड गोली चलाते वापस हॉस्टल चले गये. घटना की सूचना पर पहुंचे काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष शतेंदु शरण ने छानबीन की.
मारपीट में तीन छात्र मुकुल कुमार भोला, विपिन कुमार पंडित व उमेश कुमार घायल हुए हैं. चोट लगने से पीजी थर्ड का छात्र अरुण कुमार पांडे भी घायल हुआ है. मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहली प्राथमिकीमुकुल कुमार के बयान पर दर्ज करायी गयी है. इसमें पीजी थ्री के सोनू कुमार, प्रशांत कुमार, ब्रजेश कुमार, सुभाष कुमार, जुगनू कुमार व पीजी वन के हिमांशु को नामजद किया गया है. दूसरे पक्ष के पीजी थ्री के घायल छात्र अरुण कुमार ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसमें मुकुल कुमार, बादल कुमार, संतोष कुमार व मुन्ना को नामजद किया गया है.
गिरफ्तारी की मांग पर अड़े लोग
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर दामुचक चौक को जाम कर दिया. उनका कहना था कि आये दिन हॉस्टल के छात्र उत्पात मचाते हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती है. अगर छात्र गिरफ्तार होते भी हैं तो उन्हें छोड़ दिया जाता है. हालांकि, थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि जो भी छात्र दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद लोग शांत हुए और जाम हटाया.
छात्रों ने लगाया गाली देने का आरोप
पीजी हॉस्टल के छात्रों ने कहा कि वे लोग चौक पर टहलने गये थे. इसी बीच मुकुल, बादल व अन्य छात्र हॉस्टल के छात्रों को गाली दे रहे थे. जब इसका विरोध किया गया तो सभी ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी.
इसी क्रम में बादल को चोटें आयी हैं. छात्रों की ओर से गोली व बम नहीं चलाये गये हैं. इधर, पीजी थ्री के घायल छात्र अरुण कुमार पांडे ने बताया कि वह बिस्कुट खरीदने चौक पर गया था. इसी बीच भगदड़ मच गयी और वह भाग कर एक दुकान के पास खड़ा हो गया. इसी दौरान बादल, मुकुल कुमार, बादल कुमार, संतोष कुमार, मुन्ना समेत दर्जनों लोगों ने उस पर फरसा से हमला कर दिया और गले की चेन छीन ली.
चंद कदमों पर है विवि थाना
पीजी हॉस्टल के छात्र जहां उत्पात मचा रहे थे, वहां से चंद कदमों की दूरी पर विवि थाना है.लेकिन तीन बमों व दस गोली चलने के बाद भी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठायी. करीब आधा घंटा तक चौक पर हॉस्टल के छात्र उत्पात मचाते रहे और विवि थाना की पुलिस खामोश रही. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी जब विवि थाने को दी गयी, तो उसने अपना क्षेत्र नहीं होने की बात कह काजी मोहम्मदपुर थाना को सूचना देने की बात कही. इसके बाद लोगों ने काजी मोहम्मदपुर थाने को इसकी सूचना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement