Advertisement
वेतन के लिए कल से अनशन करेंगे शिक्षक
मुजफ्फरपुर : छह महीने से बकाया वेतन के भुगतान के लिए सोमवार से समाहरणालय में शिक्षकों का अनिश्चितकालीन अनशन शुरू होगा. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव व सैयद अली इमाम ने बताया कि कई बार शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी व जिला प्रशासन के समक्ष वेतन भुगतान सहित विभिन्न मांगों […]
मुजफ्फरपुर : छह महीने से बकाया वेतन के भुगतान के लिए सोमवार से समाहरणालय में शिक्षकों का अनिश्चितकालीन अनशन शुरू होगा. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव व सैयद अली इमाम ने बताया कि कई बार शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी व जिला प्रशासन के समक्ष वेतन भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर मांगपत्र सौंपा गया और धरना-प्रदर्शन किया गया. बावजूद इसके छह महीने से वेतन लंबित है. शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों के रवैये से क्षुब्ध होकर संघ ने 18 जनवरी से समाहरणालय में अनशन शुरू करने का निर्णय लिया है. उन्होंने सभी शिक्षकों से अनशन स्थल पर पहुंचने का आग्रह किया.
अबसरा सेवा संस्थान खोलेगा शिक्षा केंद्र
मुजफ्फरपुर. अबसरा सेवा संस्थान की ओर से शनिवार को संस्था
कार्यालय में बैठक कर मकसूदपुर पंचायत में शिक्षा केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष बरुण कुमार ने कहा कि शिक्षा केंद्र में पंचायत की लड़कियों को शिक्षा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि युवाओं के कैरियर काउंसलिंग के लिए वे जल्द ही हेल्प लाइन नंबर जारी करेंगे. बैठक में सच्चिदांनद झा, शारदानंद झा, विजय कुमार, सुनील कुमार चौधरी, सुधा देवी, मनीष कुमार व राहुल कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement