14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल मेले में मौज-मस्ती संग खेल भी हुए

बाल मेले में मौज-मस्ती संग खेल भी हुए -सेंट जेवियर्स स्कूल में आयोजन फोटो::: सिटी फोल्डर में सेंट जेवियर्स नाम से संवाददाता, मुजफ्फरपुर गौशाला चौक स्थत सेंट जेवियर स्कूल सीनियर व जूनियर संभाग के प्रांगण में शनिवार को दो दिवसीय बाल मेला शुरू हुआ. इसकी शुरूआत विद्यालय के निदेशक अमिताभ चंद्रा ने दीप प्रज्ज्वलित करके […]

बाल मेले में मौज-मस्ती संग खेल भी हुए -सेंट जेवियर्स स्कूल में आयोजन फोटो::: सिटी फोल्डर में सेंट जेवियर्स नाम से संवाददाता, मुजफ्फरपुर गौशाला चौक स्थत सेंट जेवियर स्कूल सीनियर व जूनियर संभाग के प्रांगण में शनिवार को दो दिवसीय बाल मेला शुरू हुआ. इसकी शुरूआत विद्यालय के निदेशक अमिताभ चंद्रा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया. प्राचार्य आमोद कुमार दत्त ने अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में मनोरंजन की भूमिका प्रमुख होती है. दैनिक कार्य के बोझ से व्यक्ति का जीवन अस्त-व्यस्त रहता है. ऐसे आयोजन लोगों में नया उत्साह लाते हैं. रविवार को मेले का समापन होगा. मेले में 25 तरह के खेलों का आयोजन किया गया. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए झूले की व्यवस्था की गयी थी. बच्चों व अभिभावकों के लिए फुड स्टॉल भी लगाए गए थे, जहां एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व्यंजन की व्यवस्था की गयी थी. अभिभावकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. बच्चों ने अपने गीत व नृत्य से सबका मन मोह लिया. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. इसमें प्रथम स्थान पर वंशिका, रुद्र व शिवम, द्वितीय स्थान पर आदर्श, मो आशिकी, शालिनी व आयुष तथा तृतीय स्थान पर पियुष, ओमना व यथार्थ रहे. इस मौके पर विद्यालय के सभी बच्चों के साथ ही प्रभारी व शिक्षक भी उपसि्थत थे. पतंजलि फुड प्रोडक्ट ने लगाया स्टॉल विंटर कॉर्निवाल 2016 के अवसर पर अभ्युदय विभाग के वितरण ओम डिस्ट्रीब्यूटर की ओर से पतंजलि फुड प्रोडक्ट का स्टॉल डिस्प्ले किया गया. एएसएम चंद्रकांत राय ने बताया कि पतंजलि खाद्य सामग्री में आटा नूडल्स असली वेजीटेबल्स व फाइबर के गुणों से भरपूर एवं बच्चों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. इस मौके पर अरुण कुमार कहनानी, रवि कुमार कहनानी, अजय कुमार, विनय प्रसाद चौधरी, सनत कुमार वर्मा, नीतीश कुमार, नीरज कुमार, भोला पटेल, दिलीप कुमार, राजेश कुमार, प्रकाश कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें