11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवहर के तरियानी में नक्सली हमला तीन ट्रैक्टर व जेसीबी फूंकी

मुजफ्फरपुर: शिवहर जिला के तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत औरा मलिकाना गांव स्थित पुल निर्माण कंपनी के दो कैंपों पर हथियारों से लैश नक्सलियों ने बुधवार की रात हमला बोल दिया. हमलावरों ने वहां जम कर गोलीबारी की. ठेकेदार मनोज कुमार सिंह व सुभाषा झा के कैंप पर तीन ट्रैक्टर व एक जेसीबी सहित अन्य मशीनें […]

मुजफ्फरपुर: शिवहर जिला के तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत औरा मलिकाना गांव स्थित पुल निर्माण कंपनी के दो कैंपों पर हथियारों से लैश नक्सलियों ने बुधवार की रात हमला बोल दिया. हमलावरों ने वहां जम कर गोलीबारी की. ठेकेदार मनोज कुमार सिंह व सुभाषा झा के कैंप पर तीन ट्रैक्टर व एक जेसीबी सहित अन्य मशीनें फूंक दी.

घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने वहां जम कर घंटों उत्पात मचाया. घटनास्थल से कंपनी के कई कर्मचारियों के गायब होने की भी सूचना है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. घटना के बाद घंटों तक नक्सली कैंप के आस-पास व बगल के खोजनापुर, बेलहिया, कुंडल, डोराटोला आदि गांव की सुनसान जगह पर पुलिस से सामना करने को तैयार थे. जिसकी पुष्टि एसपी हिमांशु शेखर त्रिवेदी ने की. नक्सलियों द्वारा पुलिस पर हमला करने के लिए की गयी घेरा बंदी के भय से न तो पुलिस वहां पहुंची व न एसएसबी के जवान. रात भर इलाके के लोग दहशत में रहे.

शिवहर एसपी हिमांशु शेखर त्रिवेदी ने बताया, 35-40 की संख्या में नक्सलियों ने पुल कंपनी के कैंप पर हमला किया है. उन्होंने आशंका जतायी कि 28 दिसंबर को रुन्नीसैदपुर के गिद्धा में लगने वाले नक्सली मेला में भाग लेने के लिए काफी संख्या में नक्सली आस-पास के गांवों में जुटे हैं. उन्हीं लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. जानकारी हो कि रुन्नीसैदपुर के बलुआ गांव से सीआरपीएफ कैंप हटाये जाने की तैयारी पर इलाके के लोग कई रोज से आंदोलन पर हैं. गुरुवार को भी क्वाही चौक पर एनएच-77 जाम करने की घोषणा ग्रामीण कर चुके हैं. इलाके के लोगों का कहना है कि सीआरपीएफ के हटने से नक्सली किसी भी समय बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें