14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई एकड़ में लगी फसल डूबी

कई एकड़ में लगी फसल डूबी प्रतिनिधि, मुशहरी तिरहुत नहर के स्लुइस गेट से पानी छोड़े जाने के कारण बैकटपुर गांव में करीब पंद्रह एकड़ खेत में लगी गेहूं व तोड़ी सहित तंबाकू की फसलें जलमग्न हो गयी हैं. इससे किसान परेशान हैं. रामप्रीत राय, रामचंद्र राय, सुबोध राय, किशुन राय आदि किसानों ने बताया […]

कई एकड़ में लगी फसल डूबी प्रतिनिधि, मुशहरी तिरहुत नहर के स्लुइस गेट से पानी छोड़े जाने के कारण बैकटपुर गांव में करीब पंद्रह एकड़ खेत में लगी गेहूं व तोड़ी सहित तंबाकू की फसलें जलमग्न हो गयी हैं. इससे किसान परेशान हैं. रामप्रीत राय, रामचंद्र राय, सुबोध राय, किशुन राय आदि किसानों ने बताया कि स्लुइस गेट खुला रहने से हमे काफी नुकसान हो रहा है. फसल बर्बाद हो रही है. तीन दिनों पूर्व पानी छोड़ा गया तबसे तो नहर प्रमंडल के अधिकारी या कोई कर्मी देखने भी नहीं पहुंचे हैं. पटवन के समय नहर में पानी नहीं था. जब पटवन कर लिये तो पानी आ गया. फिर जब एक करीब बीस दिनों बाद पानी की जरूरत होगी तो नहर में पानी नहीं होगा. ऐसे में यह नहर बेकार साबित हो रहा है. पूछने पर विभागीय कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि बराज में पानी बढ़ जाने के कारण पानी छोड़ा गया है. जेई को वहां भेजा जा रहा है. नि:शक्तता शिविर संपन्नमुशहरी. प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को नि:शक्तता जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 141 नि:शक्तों की जांच की गयी. जिला मुख्यालय से पहुंचे डॉ डी के मिश्रा, डॉ जयप्रकाश व डॉ ज्ञानेंदु शेखर ने जांच की. इसमें 28 की नि:शक्तता चालीस प्रतिशत से अधिक पाई गयी. उन्हें 28 जनवरी को प्रखंड में शिविर लगाकर प्रमाण पत्र दिया जायेगा. डॉ डी के मिश्रा ने बताया कि इससे पहले एक बार फिर 18 जनवरी को शिविर लगाकर नि:शक्तता की जांच की जायेगी. मौके पर बीडीओ जफरुद्दीन भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें