मुजफ्फरपुर: इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद छात्र-छात्राएं अब उच्च शिक्षा के लिए बेहतर संस्थान की तलाश में है, जहां से उन्हें स्नातक की बेहतर शिक्षा मिल सके. अच्छे अंक से इंटरमीडिएट पास करने वाले छात्रों की निगाह साइंस शिक्षा के लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का प्रीमियर एलएस व आरडीएस कॉलेज पर है. वहीं लड़कियां एमडीडीएम कॉलेज में नामांकन लेना चाहती है. हालांकि, लड़कियों के लिए एमडीडीएम के अलावा एमएसकेबी व आरबीबीएम महाविद्यालय भी बेहतर विकल्प होगा.
एमएसकेबी में कई ऐसे प्रोफेशनल पाठय़क्रम की पढ़ाई हो रही है, जिसमें लड़कियां साइंस विषयों से स्नातक की डिग्री लेने के साथ बड़े ही आसानी से फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटीशियन, मानवाधिकार पाठय़क्रम में डिप्लोमा डिग्री प्राप्त कर सकती है. इसके अलावा बीसीए, बीबीए वोकेशनल कोर्स की भी व्यवस्था है. एमडीडीएम कॉलेज में साइंस से इंटरमीडिएट पास लड़कियों के लिए सीएनडी कोर्स की पढ़ाई होती है. यह कोर्स तीन साल तक का है. लड़कियां इस कोर्स की पढ़ाई कर आसानी से स्नातक पास करते-करते नौकरी प्राप्त कर सकती है. इसके अलावा एमडीडीएम में बीसीए व बीबीए पाठय़क्रम की पढ़ाई सालों से हो रही है.
लड़कियां इन दोनों कोर्स में भी नामांकन लेकर अपने कैरियर को एक नयी ऊंचाई तक पहुंचा सकती है. एलएस व आरडीएस कॉलेज में साइंस विषयों के अलावा वोकेशनल कोर्स बीसीए, बीबीए, इंडस्ट्रीयल माइक्रो बायोलॉजी व फिश एंड फिशरीज में भी छात्र व छात्रएं नामांकन ले सकती है. इन कोर्स में नामांकन के लिए 100-100 सीट निर्धारित है. एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज, नीतीश्वर, रामेश्वर व डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय भी छात्र-छात्राओं के लिए अच्छा विकल्प होगा.